बेहद खतरनाक है चीन को मिला S-400 मिसाइल सिस्टम, जानें कितना सटीक है निशाना
S-400 Missile Qualities: भारत के मित्र देश रूस ने हाल ही में जो कदम उठाया है वह चौंकाने वाला है. रूस ने चीन को एस-400 मिसाइल भेजी है. आइए जान लेते हैं कि बाहुबली के नाम से मशहूर इसकी क्या खासियत है.

भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त माहौल गरमाया हुआ है. पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच टेंशन चल रही है. पाकिस्तान डरा हुआ है कि भारत उस पर कहीं कोई हमला न कर दे, जिससे कि पाकिस्तान तबाह हो जाए. वहीं भारत ने सोच लिया है कि ऐसे कायरों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी और देश 26 मासूमों की मौत का बदला तो लेकर रहेगा. पीएम ने सेना के हाथ खोल दिए हैं और उनको पूरी छूट दे दी है. इसी बीच भारत के दोस्त रूस ने एक हैरान करने वाला कदम उठाया है.
टाइमिंग है अहम
रूस ने आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए चीन को अत्याधुनिक एस-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति की है. रूसी एस-400 ट्रायम्फ वायु रक्षा प्रणाली को अपनी श्रेणी में दुनिया की बेहतरीन प्रणालियों में देखा जाता है. इस मिसाइल की खासियत है कि यह हर तरह के हवाई लक्ष्यों को रोकने की अचूक क्षमता के लिए जानी जाती है. मिसाइल रक्षा प्रणाली की यह टाइमिंग अहम मानी जा रही है. क्योंकि हाल ही में भारत ने फ्रांस के साथ आईएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए 26 राफेल लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. भारत जहां समंदर में अपनी ताकत बढ़ा रहा है, वहीं चीन भी धरती पर ताकत दिखाने की कोशिश में लगा है.
एस-400 की खासियत
इस बीच रूस की एस-400 मिसाइल की खासियत और ताकत के बारे में भी जान लेते हैं. एस-400 मिसाइल को हथियार नहीं बाहुबली के नाम से जाना जाता है. इसके सामने किसी भी दुश्मन की साजिश नहीं चल पाती है. यह आसमान से आते हुए हमलावर को पल भर में राख में बदलने की क्षमता रखती है. इसको दुनिया की सबसे सक्षम मिसाइल प्रणाली के रूप में देखा जाता है. इंडिया टुडे की मानें तो एस-400 एक बार में 72 मिसाइल छोड़ सकती है. इसकी सबसे अच्छी खासियत है कि मिसाइल के एयर डिफेंस सिस्टम को कहीं भी ले जाना बहुत आसान है.
एस-400 को नष्ट कर पाना है मुश्किल
एस-400 मिसाइल को 8x8 के ट्रक पर माउंट किया जाता है. नाटो द्वारा एस-400 को SA-21 Growler लॉन्ग रेंज मिसाइल सिस्टम भी कहा जाता है. इसकी एक खासियत यह भी है कि ये माइनस 50 डिग्री से लेकर माइनस 70 डिग्री तापमान में भी काम कर सकती है. दुश्मन के लिए एस-400 को नष्ट कर पाना बहुत मुश्किल काम है, क्योंकि इसकी कोई पोजिशन फिक्स नहीं होती है, इसलिए इसको डिटेक्ट बहुत आसानी से नहीं किया जा सकता है. एस-400 में मिसाइल सिस्टम में लगा रडार बहुत अत्याधुनिक है. इसमें चार तरह की मिसाइलें फिट की जा सकती हैं, जिनकी रेंज 40, 100, 200 और 400 किलोमीटर तक होती है.
हर तरीके के हवाई हमले से निपटने के लिए सक्षम
एस-400 मिसाइल 100 से लेकर 40,000 फीट तक उड़ने वाले टारगेट को आसानी से पहचान के खत्म कर सकती है. इसकी रडार इतनी ताकतवर है कि यह 600 किलोमीटर तक की रेंज में 300 टारगेट को पहचान सकती है. यह मिसाइल हर तरीके के हवाई हमले से निपटने के लिए सक्षम है.
यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान के पास ही है दुनिया की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल? जान लीजिए जवाब
Source: IOCL





















