क्या पाकिस्तान में भी होली जैसा कोई फेस्टिवल होता है?
Holi In Pakistan: . होली भारत में मनाया जाने वाला इकलौता ऐसा त्यौहार है. जिसे लगभग सभी धर्म के लोग मानते हैं. कई लोगों के मन में सवाल आता है. क्या पाकिस्तान में भी होली मनाई जाती है. चलिए जानते हैं.

Holi In Pakistan: अब से कुछ ही दिनों बाद पूरा देश होली के रंग में डूब जाएगा. 25 मार्च को भारत की सभी फिजाएं रंगीन नज़र आएंगे. लोगों पर होली का सुरूर चढ़ा होगा. होली भारत में मनाया जाने वाला इकलौता ऐसा त्यौहार है. जिसे लगभग सभी धर्म के लोग मानते हैं. लेकिन खास तौर पर हिंदू धर्म में इसकी धार्मिक मान्यता भी है. होली के कुछ दिन पहले ही होलिका दहन से होली की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. होली भारत में ही नहीं कई और देशों में भी मनाई जाती है. कई लोगों के मन में सवाल आता है. क्या पाकिस्तान में भी होली मनाई जाती हैं. तो चलिए जानते हैं इस सवाल का जवाब.
पाकिस्तान में भी मनाई जाती है होली
भले ही साल 1947 में भारत और पाकिस्तान दो अलग मुल्क बन गए थे. लेकिन भारतीय परंपरा और भारतीय त्योहार आज भी पाकिस्तान में पहले की तरह ही मनाए जाते हैं. इनमें होली भी शामिल है. पाकिस्तान में भी भारत की तरह ही होली मनाई जाती है. लेकिन जिस तरह भारत में बड़ी संख्या में लोग होली मनाने के लिए शामिल होते हैं पाकिस्तान में ऐसा नहीं होता.
पाकिस्तान में होली खेलने के लिए हिंदू धर्म के लोग शामिल होते हैं. उनके परिवारजन और उनके दोस्त यार शामिल होते हैं. जिम मुस्लिम ईसाई सिख और अन्य समुदाय के लोग भी होते हैं. कई लोग यहां मंदिरों में जाते हैं एक दूसरे पर रंग डालते हैं. भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी होली के दिन पकवान बनाए जाते हैं.
2 फ़ीसदी से भी कम है हिंदू आबादी
पाकिस्तान में करीब 22 लाख हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं. यह पाकिस्तान की कुल जनसंख्या के दो प्रतिशत से भी कम है. लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान में समूह के प्रमुख त्योहारों को काफी अच्छे से मनाया जाता है. पहले होली के दिन पाकिस्तान में छुट्टी नहीं होती थी लेकिन अब होली के लिए पाकिस्तान में सार्वजनिक छुट्टी का प्रावधान है. इसके साथ ही अब पाकिस्तान के राजनेता भी हिंदी कम्युनिटी के त्यौहार को मनाने जाते हैं. साल 2018 में पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने हिंदी कमेटी के साथ मिलकर होली खेली थी.
यह भी पढ़ें: किसे बोलते हैं फॉल्स अर्जेंसी, सरकार ने क्यों कहा शॉपिंग वेबसाइट पर ये दिखे तो संभल जाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















