IPL से कुल कितनी कमाई करता है JioHotstar, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश?
आईपीएल का यह सीजन दर्शकों के लिहाज से काफी सफल रहा है और इसका फायदा जियो हॉटस्टार को भी हुआ है. चलिए जानते हैं कि IPL के हर सीजन से हॉटस्टार को कितनी कमाई होती है?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) केवल क्रिकेट और ग्लैमर का नाम नहीं है. यह टूर्नामेंट लाखों करोड़ों की कमाई का भी प्लेटफॉर्म है, जहां टीमों की फ्रेंजाइजी से लेकर BCCI को हर साल करोड़ों रुपये का फायदा होता है. यह रेवेन्यू विज्ञापन, ब्रॉडकॉस्टिंग व अन्य स्रोतों से होता है. हालांकि, इस कमाई में जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) भी पीछे नहीं है. हर सीजन में इसके ब्रॉडकॉस्टिंग भर से हॉटस्टार को करोड़ों रुपये की कमाई होती है.
अब आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 3 जून को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाना है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू के सामने पंजाब किंग्स होगी. दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास की अपनी पहली ट्रॉफी हासिल करने के लिए भिडेंगी. फाइनल मुकाबले के साथ ही इस सीजन का भी अंत हो जाएगा. आईपीएल का यह सीजन दर्शकों के लिहाज से काफी सफल रहा है और इसका फायदा जियो हॉटस्टार को भी हुआ है. चलिए जानते हैं कि IPL के हर सीजन से हॉटस्टार को कितनी कमाई होती है?
नेटफ्लिक्स को छोड़ सकता है पीछे
अगर यूजर्स की संख्या के हिसाब से देखें तो आईपीएल का यह सीजन हॉटस्टार के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है. जियो और हॉटस्टार के मर्जर के बाद इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ी है और यह नेटफ्लिक्स को भी पीछे छोड़ने की कगार पर आ गया है. आंकड़ों को देखें तो जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन इस महीने बढ़कर 280 मिलियन पहुंच गए हैं, जो अप्रैल में 200 मिलियन के करीब थे. वहीं अगर नेटफ्लिक्स को देखें तो उसके पास दुनियाभर में 300 मिलियन सब्सक्रिप्शन हैं, इस लिहाज से जियो हॉटस्टॉर यूजर्स संख्या के आधार पर मात्र 20 मिलियन पीछे रह गया है.
हर सीजन में भरती है झोली
IPL के हर सीजन में इसकी ब्रॉडकास्टिंग भर से लाखों करोड़ों की कमाई होती हे. आंकड़ों को देखें तो आईपीएल का यह सीजन जियो हॉटस्टार के लिए न केवल ग्राहक संख्या, बल्कि रेवेन्यू जनरेशन में भी काफी बेहतर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट से जियो हॉटस्टार को 4500 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, पिछले सीजन में रेवेन्यू करीब 4000 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से दूसरे देशों का सफर क्यों करते हैं नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन, आखिर क्या है इसमें खास?
Source: IOCL






















