Bride Price Traditions: इस देश में 74 साल के बुजुर्ग ने 2 करोड़ में खरीदी 24 साल की दुल्हन, जानें कैसे तय होता है ब्राइड प्राइस?
Bride Price : दुनिया जितनी अजीब है, उतने ही अजीब यहां के लोग हैं. चलिए आपको एक देश की अजीब घटना के बारे में बताते हैं, जहां 74 साल के एक इंसान ने दुल्हन खरीद कर शादी की है .

Indonesian Bride Price : दुनिया काफी अनोखी है, इसलिए आपको यहां हर दिन तमाम अनोखी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती है. इंडोनेशिया में एक 74 वर्षीय शख्स ने अपनी शादी को लेकर सबका ध्यान खींच लिया है. वजह है 50 साल छोटी लड़की से शादी और शादी में दी गई भारी-भरकम ब्राइड प्राइस. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स ने अपनी 24 साल की दुल्हन को तीन अरब रुपिया यानी लगभग 1.8 करोड़ रुपये का दहेज दिया. यह अनोखी शादी 1 अक्टूबर को ईस्ट जावा के पैसिटान रीजेंसी में हुई. दूल्हे का नाम तर्मन बताया जा रहा है और दुल्हन का नाम शे ला अरीका. शादी के दौरान तर्मन ने मंच पर सबके सामने अपनी दुल्हन को यह मोटी रकम सौंप दी. खास बात यह भी रही कि मेहमानों को पारंपरिक तोहफों की जगह नकद दिए गए. हर मेहमान को करीब 1 लाख रुपिया (करीब 6,000 रुपये) मिले.
शादी के दौरान बढ़ा विवाद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में शादी की वीडियोग्राफी टीम को बताया गया था कि दहेज की रकम एक अरब रुपिया (लगभग 60 लाख रुपये) होगी, लेकिन शादी के वक्त इसे बढ़ाकर तीन अरब रुपिया कर दिया गया. हालांकि, इस शादी के बाद एक विवाद भी खड़ा हो गया. शादी की फोटोग्राफी टीम का आरोप है कि दूल्हा-दुल्हन बिना पैसे चुकाए ही गायब हो गए और उनसे संपर्क भी तोड़ लिया. ऑनलाइन चर्चाओं में यह तक कहा गया कि तर्मन अपनी पत्नी के परिवार की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए. इतने आरोप कम थे कि एक आरोप यह भी लगाया गया कि तीन अरब रुपिया का चेक असली है भी या नहीं.
हनीमून पर गए थे
दुल्हन के एक रिश्तेदार ने लाइवस्ट्रीम में गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि परिवार और पड़ोसियों ने पहले ही लड़की को सावधान किया था, लेकिन उसने बात नहीं मानी और अब यह विवाद खड़ा हो गया.बढ़ते सवालों के बीच तर्मन ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि ब्राइड प्राइस पूरी तरह असली है और यह इंडोनेशिया के बैंक सेंट्रल एशिया (BCA) से समर्थित है. उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने अपनी पत्नी को नहीं छोड़ा, बल्कि दोनों साथ में हैं और शादी के बाद हनीमून पर गए थे. इस पूरे मामले को लेकर वेडिंग फोटोग्राफी कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एक तरफ जहां इंडोनेशिया में पति-पत्नी की उम्र का औसत अंतर लगातार कम हो रहा है. ऐसे में यह रिश्ता और भी अनोखा माना जा रहा है.
जानें कैसे तय होता है ब्राइड प्राइस?
ब्राइड प्राइस यानी दुल्हन की कीमत कई देशों में सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है. इसे तय करने का कोई एक फिक्स नियम नहीं होता, बल्कि यह कई बातों पर निर्भर करता है. इसमें दुल्हन के परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, लड़के का परिवार कितना रईस है, शादी की रस्में कितनी भव्य होंगी और स्थानीय रीति-रिवाज क्या कहते हैं.ये सब शामिल होते हैं. कई जगहसिर्फ दुल्हन की पढ़ाई और परिवार की आर्थिक स्थिति इसमें अहम भूमिका निभाती है. इंडोनेशिया जैसे देशों में यह रकम कभी नकद तो कभी गहनों, जमीन-जायदाद या अन्य कीमती चीजों के रूप में भी दी जाती है. भारत में दहेज की तरह इंडोनेशिया में यह काफी फेमस है.
इसे भी पढ़ें: Cricket Pitches Orientation: उत्तर और दक्षिण में ही क्यों बनाई जाती है क्रिकेट की पिच, क्या है इसके पीछे की वजह?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























