भारत-पाकिस्तान में युद्ध हुआ तो रोजमर्रा की कौन-कौन सी चीजें होंगी महंगी? देख लें पूरी लिस्ट
भारत और पाकिस्तान में युद्ध होता है, तो इसका असर रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा. भारत में पाकिस्तान से आयात होने वाली चीजें जैसे तरबूज, सीमेंट, कपास और मुल्तानी मिट्टी महंगे हो सकते हैं.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी, इसके जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत, पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर सटीक हमले किए गए. वहीं इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
युद्ध हुआ तो कितना पड़ेगा असर?
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध की चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं माना जा रहा है कि अगर दाेनों देशों के बीच युद्ध हुई तो इसका काफी असर दोनों ही देशों में रोजमर्रा के जीवन पर पड़ेगा.
युद्ध हुआ तो भारत से ज्यादा पाकिस्तान को होगा नुकसान
माना जा रहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच में युद्ध हुआ तो भारत से ज्यादा पाकिस्तान प्रभावित होगा. दरअसल पाकिस्तान पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पाकिस्तान में मंहगाई चरम पर है और विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घट रहा है. इसके अलावा IMF से कर्ज लेने पर उसकी निर्भरता बढ़ गई है. ऐसे में पाकिस्तान का भारत से युद्ध हुआ तो पाकिस्तान का व्यापार पूरी तरह बंद हो सकता है, जिससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है.
युद्ध हुआ तो ये चीजें हो सकती है महंगी
अगर भारत-पाकिस्तान में युद्ध होता है तो भारत में पाकिस्तान से आयात होने वाली कुछ रोजमर्रा की चीजें महंगी हो सकती हैं. जैसे पाकिस्तान से आने वाले तरबूज, खरबूजा, सीमेंट, सेंधा नमक, सूखे मेवे, पत्थर, चूना, कपास, स्टील, चश्मे के लिए ऑप्टिकल आइटम, कार्बनिक रसायन, धातु यौगिक, चमड़े के सामान, तांबा, सल्फर, कपड़े, चप्पल और मुल्तानी मिट्टी आदि भारत में महंगा हो सकता है. इन वस्तुओं की आपूर्ति रुकने से कुछ मांग आधारित महंगाई देखी जा सकती है, लेकिन इन चीजों से भारत पर ज्यादा असर नहीं दिखाई देगा.
पाकिस्तान में ये चीजें हो सकती है महंगी
भारत-पाकिस्तान में युद्ध होता है तो पाकिस्तान पर इसका काफी ज्यादा असर पड़ सकता है. दरअसल भारत से पाकिस्तान में नारियल, फल, सब्जियां, चाय, मसाले, चीनी, तिलहन, पशु चारा, डेयरी उत्पाद, प्लास्टिक उत्पाद, फार्मास्यूटिकल्स, नमक, मोटर पार्ट्स, रंग और कॉफी जैसा काफी सामान निर्यात किया जाता है. ऐसे में दोनों देशों में युद्ध हुआ तो इन सभी सामानों के दाम पाकिस्तान में कई गुना तक बढ़ सकते हैं. क्योंकि इन सभी सामानों के लिए पाकिस्तान ज्यादातर भारत पर निर्भर रहता है.
पुलवामा हमले के बाद से गिरता गया व्यापार
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं, लेकिन 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए आयात पर 200 फीसदी टैक्स लगा दिया था. उस समय 2018–19 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 4,370 करोड़ रुपये से ज्यादा था. लेकिन इस फैसले के बाद व्यापार में भारी गिरावट आई और 2019–20 में अटारी लैंड पोर्ट के जरिए व्यापार घटकर 2,772 करोड़ रुपये रह गया. बता दें कि युद्ध के दौरान सिर्फ आयात होने वाली चीजें ही नहीं बल्कि बाकी तमाम तरह की चीजें भी महंगी हो जाती हैं, क्योंकि ट्रांसपोर्टेशन से लेकर सप्लाई का पूरा खर्चा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें - भारत से युद्ध छिड़ा तो क्या अपने नागरिकों को भी लड़ने के लिए मजबूर कर सकता है पाकिस्तान? ये रहा जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















