किस देश के पास है दुनिया का सबसे घातक हथगोला, कितनी है इसकी कीमत?
हथगोलों का इस्तेमाल पहले के जमाने पर लड़ाइयों के दौरान बड़े पैमाने पर किया जाता था. चलिए आपको बताते हैं कि किस देश के पास है सबसे महंगा हथगोला और इसकी कीमत कितनी है.

दुनिया आज खुद को आधुनिक कर रही है. 6th जनरेशन के फाइटर जेट बनाए जा रहे हैं. एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप पर जाकर दुश्मनों को खत्म करने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल बनाई जा रही हैं. ऐसे में अब हथगोलों का यूज पहले जैसे नहीं रहा है, लेकिन फिर भी आज बड़े पैमाने पर हथगोलों का यूज किया जाता है. यह देखने में छोटा लेकिन काफी खतरनाक हथियार होता है जो दुश्मनों को चंद मिनट में खत्म करने की क्षमता रखता है.
आमतौर पर इसका उपयोग कम दूरी पर चल रहे जंग के दौरान किए जाता है, जैसे कि आतंकी से अगर लड़ाई हो रही है तो आर्मी इसका यूज करके उनके ठिकानों को उड़ा देती हैं. आज भले ही हथगोलों का यूज कम हो रहा हो लेकिन इसका एक व्यापक इतिहास रहा है 15वीं से 17वीं सदी तक यूरोप में हथगोले का प्रयोग तेजी से बढ़ा.
आधुनिक हथगोलों जिनका प्रयोग आज बढ़ा है उसको प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान विकसित किया गया था. उस दौरान हथगोलों का बड़े पैमाने पर यूज किया गया था. समय के साथ इसका उपयोग बढ़ा और अब कम हो गया. चलिए, आपको बताते हैं कि किस देश के पास है दुनिया का सबसे घातक हथगोला और उस हथगोले की कीमत क्या है.
किस देश के पास सबसे खतरनाक हथगोला
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, M67 Fragmentation Grenade को सबसे खतरनाक हथगोला माना जाता है. इसका यूज अमेरिका की आर्मी करती है. अमेरिकन आर्मी के अलावा कुछ अन्य देश की सेना भी इसका इस्तेमाल करती है. इसका इस्तेमाल दुश्मन को खत्म करने या घायल करने के लिए किया जाता है. हैंड ग्रेनेड विस्फोट के समय कई तेज और छोटे टुकड़े चारों ओर बिखेरता है. इसका आकार एक बेसबॉल जैसा होता है जिससे इसे फेंकना आसान होता है, इसमें एक सेफ्टी पिन और सेफ्टी क्लिप होता है ताकि दुर्घटनावश विस्फोट न हो. इसे सामान्य सैनिक लगभग 35 मीटर तक फेंक सकता है.
इसकी कितनी कीमत है?
इसकी कीमत कितनी है इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है. M67 ग्रेनेड की अनुमानित कीमत 30 से 50 अमेरिकी डॉलर के बीच यानी लगभग 2,500 से 4,200 रुपये तक हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो कौन-से देश हो जाएंगे छोटे, इनका साइज क्यों होगा कम?
Source: IOCL





















