India Pak Match Asia Cup: सुप्रीम कोर्ट के इंकार के बाद कौन रोक सकता है IND-PAK का मैच? जान लें नियम
Ind vs Pak Asia Cup 2025: हाल ही में 14 सितंबर 2025 को दुबई में भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच को रद्द करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी. अदालत ने साफ कहा कि यह सिर्फ मैच हो इसे होने दीजिए.

Ind vs Pak Asia Cup 2025: सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच को रद्द करने के लिए दाखिल याचिका पर सुनवाई के लिए मना कर दिया. कोर्ट ने कहा मैच होने दीजिए. हम रोक नहीं लगाएंगे. बता दें कि 4 एलएलबी छात्राओं ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर पहलगाम आतंकी हमले समेत दूसरी घटनाओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ मैच को राष्ट्रीय भावनाओं का मजाक बताया गया था. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत-पाकिस्तान मैच पर सुप्रीम कोर्ट रोक लगा सकता है, क्या इसके लिए BCCI को मजबूर कर सकता है? चलिए जानते हैं नियम
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट भारत का सर्वोच्च न्यायालय है और संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है. अगर कोई मामला राष्ट्रीय हित या नागरिकों के मौलिक अधिकारों से जुड़ा हो, तो कोर्ट हस्तक्षेप कर सकता है. कोर्ट तभी दखल देता है, जब कोई ठोस कानूनी आधार हो. कोर्ट सरकार या स्वायत्त संस्थाओं के रोजमर्रा के फैसलों, जैसे खेल आयोजनों को सीधे नियंत्रित नहीं करता. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मैच जैसे आयोजन रोकना न्यायिक क्षेत्र में नहीं आता, जब तक कि कोई ठोस कानूनी उल्लंघन न साबित हो. यानि अगर कोई आयोजन संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) का स्पष्ट उल्लंघन करता है, जैसे कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा हो या भेदभाव हो, तो कोर्ट हस्तक्षेप कर सकता है. लेकिन क्रिकेट मैच जैसे आयोजन, जो मनोरंजन और खेल से जुड़े हैं उसे कोर्ट नीतिगत मामला मानता है.
याचिकाकर्ताओं की क्या थी मांग
याचिकाकर्ताओं की मांग थी कि 'मैच रद्द होना चाहिए. जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता तब तक भारत को उसके साथ कोई भी खेल या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करना चाहिए. साथ ही देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, जन भावना और सैनिकों के मनोबल को प्राथमिकता दी जाए, न कि मनोरंजन को'.
अब फैसला किसके हाथ
तो अब सवाल उठता है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मैच बैन करने का फैसला कौन ले सकता है तो इसका जवाब है BCCI, यानी अब इस मामले में बीसीसीआई ही फैसला ले सकता है कि मैच खेला जाएगा या नहीं. बता दें कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. इसकी आय मुख्य रूप से ब्रॉडकास्टिंग राइट्स (टीवी और डिजिटल), स्पॉन्सरशिप और टिकट बिक्री से आती है. क्रिकेट को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखकर निर्णय लेना इसकी मुख्य जिम्मेदारी है. क्रिकेट के नीतिगत मामलों पर बीसीसीआई फैसला ले सकता है.
क्यों खास है ये मुकाबला
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में मैच होना है. दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच ये पहला मुकाबला होगा.
इसे भी पढ़ें-Larry Ellison Earning: एक दिन में कितना कमा लेते हैं लैरी एलिसन, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की कमाई से कितनी ज्यादा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















