इन देशों में कहीं फस जाएं तो नहीं लेना टेंशन, यहां चला सकते हैं भारतीय UPI
भारत से बाहर भी ऐसे कुछ देश हैं जहां आप भारतीय यूपीआई से काम चला सकते हैं. तो चलिए आज उन्हीं के बारे में जानते हैं.

कई बार हमारे सामने ऐसी स्थिति आ जाती है जब हमारे पास बिल्कुल कैश नहीं होता, ऐसे में यदि हम भारत में हैं तो यूपीआई के जरिए हर काम कर सकते हैं, लेकिन देश के बाहर होने पर खासा परेशान होना पड़ सकता है. भारत में UPI सब्जी लेने से लेकर बड़े से बड़े काम में इस्तेमाल किया जाने लगा है. ऐसे में हमारी कैश रखने की आदत लगभग खत्म ही हो चुकी है. हालांकि किसी अन्य देश में जाकर हम ऐसी भूल कर दें तो हमें खासा परेशान होना पड़ सकता है. वहीं कुछ देश ऐसे हैं जहां हम भारत का UPI इस्तेमाल करके इस परेशानी से निकल सकते हैं. तो चलिए आज उन्हीं देशोें के बारे में जानते हैं.
इन देशों में चलता है भारतीय UPI
डिजिटल पेमेंट के मामले में भारत कई देशों से आगे निकल चुका है. ऐसे में भारत सरकार इसे दूसरे देशों में भी पहुंचाने का काम कर रही है. MYGovIndia के अनुसार UPI अब तेजी से ग्लोबल हो रहा है. ऐसे में यदि आप फ्रांस, श्रीलंका, मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर या नेपाल जाते हैं तो भारतीय UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन देशों ने भारतीय यूपीआई को मान्यता दी है. जिसके चलते अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.
कैसे कर पाएंगे पैमेेंट?
आप यदि किसी दूसरे देश में यूपीआई के जरिए पैमेंट कर रहे हैं तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि भारत की करंसी वहां की करंसी में कन्वर्ट होकर कितने रूपए बनती है. जैसे मॉरीशस का एक रुपया भारतीय करंसी में 1.88 रुपए के बराबर होगा. इस हिसाब से मॉरीशस के 100 रुपए इंडिया में 188 रुपए के बराबर होंगे. ऐसे में आपको पैमेंट करते समय उक्त देश की करंसी में भारतीय रूपए कितने होते हैं इस बात का ध्यान रखना होगा और उस हिसाब से पैमेंट करना होगा.
यह भी पढ़ें: न चंदन न ही लाल चंदन बल्कि ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, एक की कीमत होती है लाखों
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























