एक दिन में दिल्ली मेट्रो कितनी बिजली खपत करती है? जानकर आपको नहीं होगा यकीन
दिल्ली मेट्रो को प्रति दिन 30 लाख यूनिट बिजली की जरूरत होती है. वहीं, दिल्ली मेट्रो को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा डिस्कॉम से तकरीबन 2 एमयू बिजली मिलती है.

How Much Electricity Delhi Metro Consume Daily: अगर आप दिल्ली या आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं तो आपने दिल्ली मेट्रो का सफर जरूर किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो को प्रति दिन कितनी बिजली की दरकार होती है? डीएमआरसी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में शहर की बिजली का 2.5 फीसदी खर्च होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली मेट्रो को प्रति दिन 30 लाख यूनिट बिजली की जरूरत होती है. वहीं, दिल्ली मेट्रो को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा डिस्कॉम से तकरीबन 2 एमयू बिजली मिलती है.
इन जगहों से दिल्ली मेट्रों को मिलती है बिजली?
इसके अलावा डीएमआरसी को अपने ऑफ साइड सोलर प्लांट के जरिए 99 मेगावाट बिजली मिलती है. वहीं, दिल्ली मेट्रो को अपने रूफटॉफ सोलर प्लांट के जरिए 140 मेगावाट बिजली मिल जाती है. बहरहाल यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो डिस्कॉम पर महज 50 फीसदी निर्भर है. हालांकि, इसके साथ-साथ दिल्ली मेट्रो के पास आपातकालीन बैकअप प्रोजेक्ट है.
ये भी पढ़ें-
कार और बाइक तो ठीक है, लेकिन क्या होती है एक प्लेन की माइलेज? इतने का लगता है तेल
डीएमआरसी के पास आपात स्थिति में क्या विकल्प है?
जिसके तहत आपातकालीन स्थिति में डीएमआरसी के ट्रैक्शन में एक लाइन पर औसतन चार सब-स्टेशंस रहते हैं, जिनमें से किसी एक के फेल हो जाने पर भी अन्य सब-स्टेशनों से बिजली ली जा सकती है. यानी मेट्रो का परिचालन अचानक से और पूरी तरह ठप ना हो, इसके लिए डीएमआरसी ने पर्याप्त बैकअप सुविधाओं का इंतजाम पहले से ही कर रखा है.
ये भी पढ़ें-
क्या IAS और IPS अधिकारियों की पत्नियों को भी मिलती हैं सुविधाएं? जान लीजिए जवाब
बताते चलें कि 20 लाख यूनिट बिजली डीएमआरसी को तीन राज्यों दिल्ली, यूपी और हरियाणा की बिजली कंपनियों के माध्यम से प्राप्त होती है. वहीं 0.9 मिलियन यूनिट बिजली मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित सौर उर्जा संयत्र से ओपन एक्सेस के माध्यम से मिलती है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























