कितने रुपये में मिलता है फाइटर जेट का हेलमेट, सबसे महंगा हेलमेट कौन-सा?
फाइटर जेट को चलाने वाले पायलट के लिए हेलमेट काफी जरूरी होता है जो उनकी अलग अलग तरीके से मदद करता है. चलिए, आपको उस फाइटर जेट के हेलमेट के बारे में बताते हैं जिसकी कीमत सबसे अधिक है.

किसी भी देश के लिए फाइटर जेट और उसको चला रहा पायलेट बहुत जरूरी होता है, क्योंकि एक फाइटर जेट को खरीदने के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ती है, ठीक उसी तरह उसको चलाने वाले पायलट को भी काफी ट्रेनिंग दी जाती है और उसकी सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किया जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि फाइटर जेट को उड़ाने वाले पायलट जो हेलमेट पहनते हैं उसकी कीमत कितनी होती है और सबसे महंगा हेलमेट कौन सा होता है.
कितनी होती है हेलमेट की कीमत
फाइटर जेट के हेलमेट की कीमत अलग अलग होती है, यह फाइटर जेट पर निर्भर करता है कि कौन से फाइटर जेट के लिए हेलमेट चाहिए. जैसे कि फाइटर जेट F-35 Lightning II का हेलमेट दुनिया का सबसे महंगा माना जाता है, जिसकी कीमत करीब 3.3 करोड़ रुपये होती है और यह दुनिया का सबसे महंगा हेलमेट भी है. इस हेलमेट को अमेरिकी कंपनी Rockwell Collins और Elbit Systems of America ने मिलकर विकसित किया है. इसकी कीमत उन्होंने 400,000 अमेरिकी डॉलर रखी गई है. वहीं कई अन्य रिपोर्ट में F-35 के लिए यूज होने वाले हेलमेट की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है.
क्या है खासियत
इसकी कीमत को लेकर कहा जाता है कि जितना F-35 Lightning के हेलमेट की कीमत है उतने में आप Miami Beach या Florida में खुद का घर खरीद सकते हैं या फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अपने बच्चे को 4 साल की डिग्री दिलवा सकते हैं. हालांकि, इस हेलमेट में जो खासियत है वह इसके कीमत को जायज बताती है. रिपोर्ट के अनुसार, F-35 Gen III HMDS हेलमेट 360-डिग्री विजन का है यानी कि इसमें लगे छह इन्फ्रारेड कैमरों की मदद से पायलट विमान के चारों ओर देख सकता है. इसमें वर्चुअल हेड-अप डिस्प्ले होता है जो पायलट को महत्वपूर्ण उड़ान और युद्ध संबंधित जानकारी दिखाता है. इसके अलावा इसमें नाइट विजन और ऑडियो सिस्टम भी मौजूद है. इससे पायलट पूरी तरह अंधेरे में भी चीजों को आसानी से देख सकता है.
इसे भी पढे़ं- क्या वाकई ब्रह्मोस को कोई भी डिफेंस सिस्टम नहीं कर सकता है इंटरसेप्ट? कांपते हैं बड़े-बड़े देश
Source: IOCL























