S-400 की एक मिसाइल दागने से भारत पर कितना खर्च आता है? हैरान रह जाएंगे आप
भारत ने साल 2018 में रूस के साथ एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के 5 स्क्वॉड्रन के लिए करीब 35,000 करोड़ के सौदे पर साइन किए थे. पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों में S-400 ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर कई मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए थे. इन सभी हमलों को भारत के S-400 सुदर्शन चक्र ने नाकाम कर दिया था. सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत पर करीब 300 से 400 मिसाइलें दागीं थीं, लेकिन ज्यादातर मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लिया और रास्तें में ही उन्हें खत्म कर दिया. करीब तीन दिन की इस जंग के बाद रूस निर्मित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की चर्चा काफी बढ़ गई है और लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं.
बता दें, भारत ने साल 2018 में रूस के साथ एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के 5 स्क्वॉड्रन के लिए करीब 35,000 करोड़ के सौदे पर साइन किए थे, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान और चीन से संभावित खतरे को देखते हुए दोनों बॉर्डर पर इस एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात किया था. चलिए जानते हैं S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में और इससे एक मिसाइल दागने में कितना खर्च आता है.
एक बार में 72 मिसाइल छोड़ता है S-400
S-400 रूस का बनाया एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे दुनिया के सबसे अच्छे एयर डिफेंस में से एक माना जाता है. यह ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह मूव किया जा सकता है. इतना ही नहीं, इसका रडार 600 किलोमीटर तक की रेंज में करीब 300 टारगेट को ट्रैक कर सकता है और 400 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन की मिसाइलों को मार गिरा सकता है. एक बार में यह सिस्टम 72 मिसाइलें छोड़ सकता है और यह माइनस 50 से 70 डिग्री में भी काम करने में सक्षम है. S-400 में चार तरह की मिसाइलें होती हैं, जिनकी रेंज 40, 100,200 और 400 किलोमीटर तक होती है.
इन चार तरह की मिसाइलों का होता है इस्तेमाल
- 48N6E3: यह एक हाई-स्पीड मिसाइल होती है, जिसकी रेंज 250 किलोमीटर तक होती है.
- 40N6E: यह लंबी दूरी की मिसाइल होती है, जिसकी रेंज 400 किलोमीटर तक होती है.
- 9M96E और 9M96E2: यह छोटी दूरी की मिसाइलें होती हैं.
कितनी होती है एक मिसाइल की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, S-400 मिसाइल सिस्टम की सबसे महंगी मिसाइल 40N6E होती है, जो 400 किलोमीटर दूर तक दुश्मन की मिसाइलों को मार गिरा सकती है. इस दूरी की मिसाइलों की कीमत करीब 1-2 मिलियन डॉलर तक हो सकती है. इसके अलावा भी इसमें अलग-अलग तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल होता है, जिनकी कीमत 3 लाख डॉलर से लेकर 1 मिलियन तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें: परमाणु हथियार बनाने के बाद अमेरिका ने भारत पर लगाए थे ये प्रतिबंध, दे डाली थी धमकी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















