रोजाना 8.5 बिलियन से ज्यादा लोग फ्री में करते हैं गूगल सर्च, फिर भी कमाई कैसे कर लेती है यह कंपनी?
गूगल हमें फ्री में सर्विस देता है, ऐसे में हमारे मन में सवाल आता है कि गूगल हमें फ्री में सर्विस दे रहा है तो उसकी कमाई कहां से होती है. चलिए, आपको बताते हैं कि गूगल कहां से कमाता है.

आज की डिजिटल दुनिया में अगर किसी सवाल का जवाब चाहिए तो सबसे पहले हम जिस प्लेटफॉर्म का रुख करते हैं, वह है गूगल. दुनियाभर में हर दिन 8.5 बिलियन (850 करोड़) से ज्यादा बार लोग गूगल पर कुछ न कुछ सर्च करते हैं और वह भी बिलकुल मुफ्त. अब सवाल उठता है. जब गूगल हमें हर जानकारी फ्री में देता है, तो वह हर साल खरबों की कमाई कैसे करता है? आइए, जानते हैं गूगल की इस कमाई का राज...
कैसे करता है गूगल कमाई
अगर गूगल की कमाई की बात करें तो गूगल सबसे ज्यादा विज्ञापन से करता है. जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो सबसे ऊपर या नीचे कुछ रिजल्ट्स के पास Sponsored या Ad लिखा होता है. यह वही होता है जिसके लिए कुछ कंपनियां गूगल को पैसे देती हैं कि उनके प्रोडक्ट या बेवसाइट को सबसे ऊपर या लोगों की फीड में दिखाया जाए. उदाहरण के लिए जैसे आप सर्च करते हैं कि, 'Best mobile under 15000' तो ऊपर कुछ वेबसाइट्स ऐसे दिखती हैं जो कंपनियों ने गूगल को पैसे देकर प्रमोट करवाई होती हैं. इस पर जितनी बार क्लिक किया जाता है, गूगल की कमाई उतनी होती है. यही है गूगल का पैसे कमाने का मॉडल.
बिहेवियर और सर्च पैटर्न
गूगल की असली कमाई इंटरनेट यूजर्स के बिहेवियर और सर्च पैटर्न के जरिए होता है. जिसमें उसे पता होता है कि आपको क्या चाहिए. आप क्या सर्च करते हैं, कितनी देर तक किस वेबसाइट पर रहते हैं और उसी के आधार पर वह आपको एड दिखाता है. अगर इसको सरल शब्दों में समझें तो गूगल आपको खुद कुछ नहीं बेचता, लेकिन आपके सामने वह उस चीज को बार बार लाता है, जिसे आप खरीदना चाहते हैं. इसके लिए वह आपके डेटा का इस्तेमाल करता है और कंपनियों से पैसे कमाता है. इसके अलावा गूगल उन कंपनियों को मौका देता है, उनको टारगेट ऑडियंस तक पहुंचाता है, जिससे उनकी कमाई मिलियन में होती है.
विज्ञापन के अलावा यहां से भी होती है कमाई
गूगल की कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन ही है, लेकिन इसके अलावा वह Google Cloud Services, YouTube Ads, Google Play Store से ऐप्स और सब्सक्रिप्शन और Google Workspace जैसे कि Gmail, Docs, Drive जैसे टूल्स के प्रोफेशनल वर्जन को भी बेच कर बड़ी कमाई करता है. इस तरह हमें फ्री में सर्विस देने वाले गूगल की कमाई होती है और हमें लगता है कि हमारे लिए यह फ्री में है.
इसे भी पढ़ें- सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश कौनसा है, दूसरे नंबर पर है भारत, सरकार ने दी अहम जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























