सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश कौनसा है, दूसरे नंबर पर है भारत, सरकार ने दी अहम जानकारी
Fish Production Country: चीन दुनिया के सबसे बड़े मछली उत्पादक देशों में से है. वैश्विक मछली उत्पादन का लगभग एक तिहाई हिस्सा उत्पादित करता है, जो 178.8 मिलियन टन है.

Fish Production News: चीन दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है, जो वैश्विक मत्स्य उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाता है. चीन, वैश्विक मछली उत्पादन का लगभग एक तिहाई हिस्सा उत्पादित करता है. चीन में मछली उत्पादन अन्य देशों की तुलना में बहुत अधिक है, यहां 6 गुना अधिक मछली उत्पादन होता है. 2021 में चीन में लगभग 67.8 मिलियन टन मछली उत्पादन किया जाता है.
मछली उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर
वहीं केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि भारत इस सूची में दूसरे स्थान पर आता है. भारत में मछली उत्पादन की औसत वार्षिक वृद्धि दर 9% से अधिक है, और हाल के वर्षों में 147 लाख टन तक पहुँच चुका है. भारत में नीली क्रांति जैसी योजनाओं के तहत मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है. जहां 2013-14 से अंतर्देशीय उत्पादन 142 प्रतिशत बढ़कर 147 लाख टन हो गया है. एफआईडीएफ प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, पीएम-मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला.
ब्रूड बैंक के विकास पर जोर
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी ने क्षेत्र की उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए आईसीएआर के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने और ब्रूड बैंक विकसित करने की जरूरत पर बल दिया.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने राज्यों से एफआईडीएफ का बेहतर उपयोग करने, आईसीएआर के साथ मिलकर कार्यान्वयन कैलेंडर की योजना बनाने और शीतजल मत्स्य पालन, सजावटी मत्स्य पालन और खारे जलीय कृषि का विस्तार कर निर्यात बढ़ाने का आग्रह किया.उन्होंने पोषण में सुधार, उत्पादन को बढ़ावा देने और विकसित भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए अंतर्देशीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित किया.
ये भी पढ़ें-
इजरायल-ईरान के बीच रात कैसे गुजरी, कब कौन किस पर कर रहा था हमले? जानें अब तक की पूरी डिटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























