Holi Celebration: भारत ही नहीं इस देश में भी जमकर मनाते हैं होली, आठ दिनों तक चलता है रंगों का त्योहार
Holi Celebration: होली का त्योहार भारत के साथ-साथ पड़ोसी हिंदू बाहुल्य देश नेपाल में भी मनाया जाता है. यहां की होली भारत की होली से मिलती-जुलती होती है, लेकिन थोड़ा बहुत बदलाव भी होता है.

Holi Celebration In Nepal: रंगों का त्योहार होली आने वाला है. इस दिन हर कोई गिले-शिकवे मिटाकर होली के रंग में रंगा हुआ नजर आएगा. चारों ओर रंग ही रंग नजर आएंगे. 13 मार्च को सभी लोग इकट्ठे होकर होलिका दहन करेंगे, इसके बाद अगले दिन 14 मार्च को रंग खेला जाएगा. देश में हर जगह अलग-अलग तरीके से होली मनाने का रिवाज है. लेकिन सबसे सबसे मशहूर मथुरा, बरसाना और वृंदावन की होली है. भारत में तो हर तरफ इस त्योहार की धूम रहती है. लेकिन भारत के अलावा भी एक देश है जहां हमारी तरह ही इसे मनाया जाता है. इस आर्टिकल में विस्तार से आपको बताते हैं.
नेपाल में ऐसे मनाई जाती है होली
भारत के अलावा होली का त्योहार नेपाल में मनाजा जाता है. यहां पर होली भारत की अपेक्षा थोड़ी अलग ढंग से मनाई जाती है. त्योहार शुरू होने से पहले उनका एक विशेष समारोह होता है. इस दौरान कई हिस्सों में चीर (बांस की छड़ी) को खड़ा किया जाता है. इस चीर में अलग-अलग रंग के कपड़े लटकाए जाते हैं. दरअसल ये चीर भगवान श्रीकृष्ण द्वारा तालाब में नहा रहीं ग्वाल-बालाओं के कपड़े पेड़ पर लटका देने वाली कथा की याद में खड़ा किया जाता है. ये स्तंभ गाड़ने के बाद ही आधिकारिक रूप से होली की शुरुआत होती है.
आठ दिन चलता है त्योहार
होली की शाम को चिर को जलाकर नीचे की ओर लाया जाता है और यहीं ये होली शुरू होती है. इसके बाद लोग जमकर रंग खेलते हैं. म्यूजिक सुनते हैं और स्वादिष्ट खाना खाकर खूब मौज मस्ती करके इसे मनाते हैं. लेकिन काठमांडू में होली में रंग में पानी का बहुत इस्तेमाल होता है. ये त्योहार आठ दिन चलता है. आठवें दिन एक स्पेशल कार्यक्रम होता है. इस दिन महिलाएं पारंपरिक पोशाक पहनती हैं और आग के चारों ओर घूमकर प्रार्थना करती हैं और एक अच्छे वर्ष की कामना करती हैं.
नेपाल की होली को क्या कहते हैं
नेपाल की होली में चंदन और हल्दी जैसी नेचुरल चीजों से बने रंगीन पाउडर से रंग खेला जाता है. कहा जाता है कि हिंदू बाहुल्य देश नेपाल में होली मनाने की परंपरा लंबे वक्त से चली आ रही है. ये परंपरा राजशाही के दौर में थी. नेपाल में मनाई जाने वाली होली को फागु पूर्णिमा कहते हैं. नेपाल की भाषा में इसे फागु पुन्हि भी कहा जाता है.
Source: IOCL






















