यह था दुनिया का सबसे खतरनाक जादूगर, जो मौत को भी देता था चकमा
बचपन में बच्चों को जादू के किस्से और कहानियां सुनाए जाते हैं. कुछ लोग इसे सिर्फ किस्से और कहानियों में सुनते हैं तो कुछ जादूगर से इसको साकार होते भी देखते हैं.

जादू और जादूगर की एक अलग दुनिया होती है. आज इंटरनेट के दौर ने भले ही जादू की इस दुनिया को लगभग कमजोर कर दिया है, लेकिन आप जादू और जादूगर की दुनिया में रुचि रखते होंगे तो आपको हैरी हूडनी के बारे में जरूर पता होगा. एक ऐसा जादूगर, जिसको जादू की दुनिया में महारत हासिल थी. उन्होंने जादू की दुनिया को एक नया रंगमंच दिया. आपको बताते हैं किस्सा हैरी हूडनी के बारे में, जो मौत को भी चकमा देने में माहिर थे.
कौन थे मौत को चकमा देने वाला जादूगर हैरी हुडनी?
पश्चिमी जगत के जादू की कला में हुडनी या हूडनी बड़ा नाम है जैसे आप भारत में मोहम्मद छैल, पीसी सरकार, जादूगर आनंद के नाम को सुनते हैं वैसे ही. सभी जादूगर जादू के लिए हूडनी से प्रेरणा जरूर लेते हैं. अगर इस जादूगर के वास्तविक नाम की बात करें तो इनका नाम एरिक वेस (Erik Weisz) था, बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर हैरी हूडनी रखा. हंगरी में जन्मे हैरी पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से अपने सभी भाई-बहनों के साथ अमेरिका में बस गए. हालांकि, न्यूयार्क शहर में बसने के बाद भी उनकी आर्थिक तंगी दूर नहीं हुई. उनके पिता के पास इतने पैसै नहीं थे कि वे सात बच्चों का पालन पोषण कर सके. इस स्थिति से निपटने के लिए हैरी ने बचपन से ही डिलीवरी बॉय का काम शुरू कर दिया. इस दौरान रेस में हैरी को कई मेडल भी जीतने का मौका भी मिला.
कैसे रखा जादू की दुनिया में कदम?
डिलीवरी बॉय के काम के दौरान हैरी ने मेमोयर्स ऑफ रोबर्ट हार्डिन पुस्तक पढ़ी और उन्होंने जादूगर बनने की ठान ली. आगे चलकर एरिक वेस के लिए रॉबर्ट हार्डिन रोल मॉडल बने और उन्हीं के नाम पर वेस ने अपने नाम में हैरी हूडनी जोड़ा. ताला खोलने से जादू की शुरुआत करने वाले हैरी ने पुलिस थाने या जेल की तंग बंदिशों से रिहा होना, समय के अनुसार मनुष्य को मौत के जाल से बच निकालने का स्टंट किया. इन स्टंट्स ने हैरी को सफलता के उच्चतम शिखर तक पहुंचाया. बताया जाता है कि एक बार उन्हें सेल बंद करके पैकिंग क्रेट में डुबाया गया, जिसमें 57 सेकंड में बाहर निकालकर उन्होंने दर्शकों को चौंका दिया. उनके पास किसी भी बंधन या ताले से निकलने की कला थी, जो शायद ही किसी दूसरे जादूगर के पास रही हो. ऐसा कोई जंजीरा या ताला नहीं था, जो हैरी को बांध पाए.
इसे भी पढ़ें- ईरान से कौन कौन से देश मंगवाते हैं तेल? जंग हारा तो कितना होगा दुनिया को नुकसान? जान लीजिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















