Cannabis And Cigarettes Combining: ठंडाई के साथ भांग पीना सही, तो सिगरेट में मिलाकर पीना क्यों है गैरकानूनी? जान लीजिए जवाब
Cannabis And Cigarettes Combining: कैनाबिस और भांग को एक साथ लेने के लिए मना किया जाता है. क्योंकि इसको एक साथ लेने से ऐसी कई ऐसी बीमारियां हो जाती हैं, जिनका ठीक होना मुश्किल है.

Cannabis And Cigarettes Combining: होली आने में सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है, लेकिन ऐसे में तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती हैं. उत्तर भारत में तो रंग और गुलाल के साथ पापड़ और गुझिया के बिना होली अधूरी है. लेकिन एक चीज और है, जिसके बिना होली अधूरी मानी जाती है और वो है ठंडाई. अगर ठंडाई में भांग मिला दिया जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. भांग को ठंडाई के साथ पी सकते हैं, लेकिन इसे सिगरेट के साथ पीना गैरकानूनी आखिर क्यों है. इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
एक साथ क्यों नहीं लेना चाहिए भांग और सिगरेट
भांग और सिगरेट या तंबाकू का एक साथ सेवन करने से वही परेशानियां हो सकती हैं, जो कि नॉर्मल तंबाकू के इस्तेमाल से होती हैं. जैसे कि इसकी लत लग जाना और फेफड़ों को नुकसान पहुंचना. दोनों के एकसाथ इस्तेमाल से नशा इतना ज्यादा हो सकता है कि आप इसे छोड़ नहीं पाते हैं. कैनबिस और तंबाकू के धुएं दोनों में हानिकारक रसायन होते हैं, जिनमें कार्सिनोजेन्स और टॉक्सिक पदार्थ शामिल हैं. इसके एक साथ इस्तेमाल से फेफड़ों को गंभीर नुकसान और सांस लेने में गंभीर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
इन रोगों का बढ़ जाता है खतरा
निकोटीन और भांग को एक साथ लेने से इस पर डिपेंडेंसी बढ़ती जाती है और धूम्रपान के शिकार शख्स को इसे छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है. दोनों का एक साथ इस्तेमाल करने से डिस ऑर्डर के चांस ज्यादा होते हैं. 25 से कम उम्र के लोगों के लिए इसका एक साथ इस्तेमाल करना मस्तिष्क के विकास के लिए विशेष रूप से हानिकारक हो सकता है. स्टडीज से पता चला है कि इसकी वजह से हाई और लो बीपी की समस्या हो सकती है और दिल के रोग का खतरा भी बढ़ता है.
कैनाबिस और निकोटिन एक साथ लंबे समय तक लेने से दिमागी हालत भी खराब हो सकती है. इसके अलावा कैनाबिस में ऐसे तत्व होते हैं जो कि कैंसर कारण बन सकते हैं, इन तत्वों को कार्सिनोजेन्स कहते हैं. इससे फेफड़े खराब होने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: दिन है या रात...हमारे शरीर को कैसे पता चलता है, क्या बॉडी के अंदर भी होती है कोई घड़ी?
Source: IOCL























