जानिए पिटबुल समेत उन 11 डॉग ब्रीड के बारे में, जिन्हें अब कर दिया है बैन!
Dog Breeds Ban: पालतू कुत्तों के काटने के कई ममाले सामने आने के बाद गुरुग्राम में कुत्तों की कुछ ब्रीड पालने पर बैन लगा दिया गया है. इन ब्रीड में पिटबुल, डोगो अर्जेंटिनो आदि शामिल है.

पालतू कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद और कुत्तों के हमलों के वीडियो वायरल होने के बाद अब कई नगर निगम या अथॉर्रिटी ने कदम पढ़ाया है. कई शहरों में कुत्तों के रखने पर नियम बनाए गए हैं और रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य किए गए हैं. गुरुग्राम में तो डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्पूट रेडरेसल फोरम ने तो नियम बनाने के साथ ही कुछ नस्ल के कुत्तों पर बैन लगा दिया है. गुरुग्राम में 15 नस्लों के कुत्तों पर बैन लगाया है. ऐसे में जानते हैं कि वो कौन-कौन सी ब्रीड हैं, जिनपर बैन लगा दिया गया है और जानते हैं कि वो कितनी खतरनाक ब्रीड है.
अमेरिकन पिटबुल टेरियर- अमेरिकन पिटबुल टेरियर को एपीबीटी भी कहा जाता है. ये कुत्तों की सबसे खतरनाक नस्लों में से एक है और ये इंसान और जानवरों के साथ गुस्सैला व्यवहार करते हैं. ये इतने खतरनाक कुत्ते माने जाते हैं कि इन्हें 30 देशों में बैन किया गया है, जिसमें यूके, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का नाम शामिल है.
डोगो अर्जेंटिनो- इस नस्ल के कुत्ते को अर्जेंटिना का सबसे खतरनाक कुत्ता माना जाता है. यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे कई देशों में इस पर बैन लगा हुआ है. इन्हें ब्रीडिंग के लिए पालना ठीक रहता है. खास बाय ये है कि कोरडोबा जैसी खतरनाक ब्रीड के कुत्तों का मिश्रण माना जाता है, इसलिए इसे खतरनाक माना जाता है. वैसे यह अपनी सीमा का अच्छे से ध्यान रखता है और उसमें किसी का भी घुसना खतरनाक हो सकता है.
रॉट वाइलर- रॉट वाइलर अब काफी आम हो गए हैं, लेकिन इनकी गिनती भी खतरनाक कुत्तों में ही होती है. कहा जाता है कि ये अपने मालिक के लिए तो वफादार होता है, मगर दूसरे अनजान लोगों के लिए काफी खतरनाक होता है.
नेपॉलियन मस्टिफ- इस नस्ल के कुत्तों को गिनती भी गुस्सैल कुत्तों में होती है. इन कुत्तों की साइज, इन्हें और भी ज्यादा खतरनाक मनाते हैं. अगर इनको परिवार में पालना है तो इनकी अच्छी ट्रेनिंग होना काफी जरूरी होती है. ये गुस्सा होने के साथ ही काफी शर्मिला कुत्ता भी माना जाता है, जो इसे ज्यादा खतरनाक मनाता है.
बुहअबुल- ये काफी खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन कुछ स्थितियों में ये ज्यादा गुस्से हो जाते हैं. ये दूसरे कुत्तों से काफी गुस्सा होते हैं और इसमें खासकर उन्हें सेम लिंग वाले कुत्तों से ज्यादा दिक्कत होती है. इन्हें पार्क में घूमाना, खुला छोड़ना मुश्किल होता है.
प्रेस कनेरियो- ये कुत्ते काफी जिद्दी माने जाते हैं और अगर ये हमला कर दे तो काफी नुकसान की संभावना होती है. यहां तक कि इसके हमले से बच पाना मुश्किल होता है और कई लोगों की जान भी चली जाती है.
वूल्फ डॉग- ये दूसरे और अनजान लोगों के लिए खतरनाक होते हैं. ये दूसरे कुत्तों के साथ इंसानों पर अटैक करने के वजह से भी जाने जाते हैं.
बैनडॉग- ये भी काफी गुस्सैल डॉग ब्रीड है और फॉर अपने व्यवहार की वजह से अक्सर डॉग फाइटिंग में शामिल रहते हैं.
अमेरिकन बुलडॉग- ये नस्ल अपनी एनर्जी के लिए जानी जाती है. अमेरिका में इसे चौथी सबसे खतरनाक ब्रीड माना जाता है.
फिला ब्रासिलेरियो- फिला ब्रासिलेरियो काफी काम करने वाले कुत्ता माना जाता है और गुस्से की वजह से इसे भी खतरनाक माना जाता है.
केन कॉर्सो- वैसे तो ये ज्यादा खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन इनकी साइज की ज्यादा होती है, जिस वजह से कई बार ये इसका गलत फायदा उठाते हैं. आप इसे घर में रह सकते हैं, लेकिन इसकी आवश्यक ट्रेनिंग होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- Cow Milk: गाय का दूध सफेद क्यों नहीं होता... इसके पीले होने का क्या कारण है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















