क्या वाकई ठंड में कम चढ़ता है शराब का नशा? जान लीजिए इसका जवाब
कहा जाता है ठंड के मौसम में शराब का नशा कम चढ़ता है, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है? चलिए जानते हैं.

सर्दी के मौसम में अक्सर लोग गर्मा-गर्म ड्रिंक्स और खासतौर पर शराब का सेवन करना पसंद करते हैं. शराब पीने से शरीर को गर्मी का एहसास होता है और इस कारण कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या ठंड के मौसम में शराब का नशा कम चढ़ता है? या फिर सर्दियों में शराब का असर अलग होता है? लेकिन क्या सच में सर्दियों में शराब शरीर में कम नशा छोड़ती है? चलिए आज इस सवाल का जवाब जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: राज्य सभा सांसद की सैलरी ज्यादा होती है या लोकसभा सांसद की, जानें दोनों में कितना अंतर?
शराब का शरीर पर कैसा असर होता है?
शराब में एथनॉल नामक रासायनिक तत्व होता है जो मस्तिष्क में गामा-एमिनोब्यूटिरिक एसिड (GABA) के रिसेप्टर्स पर असर डालता है। यह तत्व मस्तिष्क के कामकाज को धीमा करता है, जिससे नशे का एहसास होता है। शराब का नशा व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा महसूस कराता है, और वह सामान्य से अधिक आत्मविश्वास और आराम महसूस करता है.
यह भी पढ़ें: कंपनियों के अलावा क्या सरकार भी करती है आपके बिजली बिल से कमाई? जान लीजिए जवाब
ठंड में कम चढ़ता है शराब का नशा?
ठंड में शराब का नशा कम चढ़ता है या नहीं ये उस व्यक्ति की शारीरिक स्थिति और शराब के सेवन की मात्रा पर निर्भर करता है. आमतौर पर सर्दी में शरीर का मेटाबोलिज्म धीमा होता है और शरीर को अंदर से गर्म बनाए रखने के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरुरत होती है. इस स्थिति में शराब का सेवन करने से पहले से ही धीमा मेटाबोलिज्म और कम रक्त प्रवाह होता है, जिससे शराब का असर शरीर पर धीमा पड़ सकता है. इसके अलावा, ठंड में शराब पीने का असर शरीर के तापमान पर निर्भर करता है. अगर आप खुले में या ठंडे वातावरण में शराब पीते हैं, तो शरीर को अपना तापमान बनाए रखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसे देखते हुए कहा जाता है कि ठंड में शरीर पर शराब का नशा कम चढ़ता है.
हालांकि, ठंड में शराब का सेवन उस समय गर्मी का एहसास दे सकता है, लेकिन यह शरीर के लिए खतरनाक भी हो सकता है. शराब पीने से न्यूनतम शरीर तापमान घट सकता है, जो कि गंभीर स्थिति हो सकती है. खासकर अगर आप ठंडे मौसम में बाहर होते हैं, तो शराब के सेवन से आपके शरीर को गंभीर हाइपोथर्मिया (hypothermia) का खतरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 2025 में वीकेंड पर आ रहे हैं ये त्योहार और खास दिन, यानी नहीं मिलेगी कोई छुट्टी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























