क्या अमेरिका में भी सरकारी नौकरी पाने के लिए हमारी तरह ही ऐप्लिकेशन फॉर्म आते हैं? वहां इसका क्रेज है या नहीं?
भारत की तरह अमेरिका में भी सरकारी नौकरी लेने के लिए आपको एक लंबे प्रोसेस से गुजरना होता है. अमेरिका में तीन तरह की सरकारी नौकरियां होती हैं. लोकल, स्टेट और फेडरल.

भारत में आज सरकारी नौकरी को लेकर जिस तरह का क्रेज देखा जा रहा है, दुनिया के किसी भी दूसरे देश में शायद ही ऐसा क्रेज सरकारी नौकरी को लेकर देखने को मिले. अमेरिका जैसे देश जो अभी रिसेशन के दौर से गुजर रहे हैं, वहां भी लोगों में सरकारी नौकरी को लेकर इतना क्रेज नहीं दिखाई देता, जितना भारत में है. दरअसल, इसके पीछे कई कारण हैं, अमेरिका एक विकसित देश है और वहां प्राइवेट नौकरी करने वालों को एक अच्छी और मोटी सैलरी मिलती है. जबकि, सरकारी नौकरी में आपको एक तय सैलरी मिलती है और हर साल मिलने वाला अप्रेजल भी प्राइवेट सेक्टर के मुकाबले बेहद कम होता है.
वहीं भारत में इसका उल्टा है, यहां प्राइवेट सेक्टर में कुछ ही नौकरियां ऐसी हैं, जहां आपको अच्छी सैलरी मिलती है, बाकी के प्राइवेट नौकरियों में आपको दिहाड़ी मजदूर से भी कम सैलरी मिलती है. सबसे बड़ी बात की भारत जैसे देश में प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों को लोग सिक्योर नहीं मानते, यही वजह है कि यहां का युवा सरकारी नौकरियों के पीछे लगा रहता है.
अमेरिका में कैसे मिलती है सरकारी नौकरी?
भारत की तरह अमेरिका में भी सरकारी नौकरी लेने के लिए आपको एक लंबे प्रोसेस से गुजरना होता है. अमेरिका में तीन तरह की सरकारी नौकरियां होती हैं. लोकल, स्टेट और फेडरल. आप चाहे जो सरकारी नौकरी करना चाहें अपनी योग्यता के अनुसार चुन सकते हैं. अमेरिका में कुछ खास नौकरियों के लिए आपको सिविल सर्विस एग्जाम (CIVIL SERVICE EXAM) पास करना होता है. इसके बाद ही आप इन खास सरकारी नौकरियों के दायरे में आते हैं. इसके लिए बकायदा अमेरिका की सिविल सर्विस कमिशन Civil Service Commission (CSC) एक परीक्षा ऑर्गेनाइज कराती है, जिसमें पूरे अमेरिका से युवा भाग लेते हैं.
क्या अमेरिका में भी सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म भरने पड़ते हैं?
जी हां, अगर आप अमेरिका में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले USAJOBS पर अपनी एक प्रोफाइल बनानी होती है. ये अमेरिका की सरकारी नौकरियों के लिए एक जॉब वेबसाइट है. यहां प्रोफाइल बनाने के बाद ही आप किसी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको अमेरिका की तमाम सरकारी नौकरियों की जानकारी मिल जाएगी. आप अपनी योग्यता के अनुसार अपने लिए सरकारी नौकरी का चयन करते हैं और फिर उसके लिए इसी वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर देते हैं. अप्लाई करने के बाद अगर वो नौकरी मेरिट के आधार पर मिलती है तो आपको उस प्रोसेस मिल जाएगी...नहीं तो फिर आपको उस नौकरी के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा देनी होगी, जिसमें पास होने के बाद ही आपको वह नौकरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में ट्रेन का किराया कितना है? 350 KM के रास्ते के लिए देने पड़ते हैं इतने पैसे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























