Diwali Bonus: दिवाली बोनस में सरकारी कर्मचारियों को कितना पैसा देगी योगी सरकार? जान लें पूरा हिसाब
Diwali Bonus: उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. आइए जानते हैं कि किसे बोनस मिलेगा और अकाउंट में कितनी रकम आएगी, वह कब खाते में ट्रांसफर होगी.

Diwali Bonus: दिवाली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों को खुश कर दिया है. त्योहार की रौनक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को एक शानदार तोहफा दिया है. सरकार ने घोषणा की है कि इस बार दिवाली से पहले ही सभी पात्र कर्मचारियों के अकाउंट में बोनस की रकम पहुंच जाएगी. यह कदम न सिर्फ कर्मचारियों की जेब में मुस्कान लाएगा, बल्कि पूरे प्रदेश में त्योहार का उत्साह दोगुना कर देगा. आइए जानें कि दिवाली बोनस में सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार कितने रुपये देगी.
कितने कर्मचारियों को बोनस मिलेगा
दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 14 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा कर दी है. यह बोनस वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दिया जाएगा और इसकी अधिकतम सीमा 7000 रुपये तय की गई है. मुख्यमंत्री योगी ने इस फैसले को कर्मचारियों की मेहनत, समर्पण और ईमानदारी के प्रति सरकार की सराहना बताया है.
बोनस में कितना मिलेगा पैसा?
वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पात्र कर्मचारियों को 30 दिनों की परिलब्धियों के आधार पर बोनस दिया जाएगा. जिसकी अधिकतम सीमा 7000 रुपये तय की गई है और औसतन हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस मिलेगा. यह रकम दीपावली से पहले ही कर्मचारियों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी, ताकि त्योहार की खुशियां और बढ़ सकें.
कौन होंगे लाभार्थी?
यह बोनस पे मैट्रिक्स लेवल-8 तक के कर्मचारियों को मिलेगा. यानी वे कर्मचारी जिनका मूल वेतन 47,600 से 1,51,100 के बीच आता है (पुराने वेतनमान में 4800 रुपये ग्रेड पे तक). इसमें राज्य सरकार के पूर्णकालिक अराजपत्रित कार्मिक शामिल होंगे. कुल मिलाकर करीब 14 लाख 82 हजार कर्मचारी इस बोनस के पात्र हैं.
सरकार पर कितना खर्च आएगा?
राज्य सरकार पर इस बोनस से लगभग 1022 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा, लेकिन सरकार का कहना है कि यह खर्च कर्मचारियों की मेहनत के प्रति सम्मान के रूप में देखा जाना चाहिए, जो प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करेगा.
यह भी पढ़ें: Diwali In Pakistan: पाकिस्तान में कैसे मनाई जाती है दीपावली, जानें यहां कहां है सबसे बड़ी पटाखा मार्केट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























