एक्सप्लोरर
आज से 100 साल पहले कितना होता था दिल्ली का टेंपरेचर? जानकर हैरान रह जाएंगे आप
दिल्ली की यह भयंकर गर्मी सालों से बढ़ते टेंपरेचर के साथ हर बार परेशान करती है. जब ब्रिटिश सरकार ने दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया था, तब भी अंग्रेज इस गर्मी से बहुत परेशान हो जाते थे.

दिल्ली का टेंपरेचर आज से 100 साल पहले
Source : PTI
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पारा तेजी से बढ़ रहा है और गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इस बढ़ते टेंपरेचर में में भयंकर गर्मी और लू लोगों के शरीर पर बुरा असर डाल रहे हैं. दिल्ली की यह भयंकर गर्मी सालों से बढ़ते टेंपरेचर के साथ हर बार परेशान करती है. जब ब्रिटिश सरकार ने दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया था, तब भी अंग्रेज इस गर्मी से बहुत परेशान हो जाते थे. दिल्ली में इतनी भयंकर गर्मी होती थी कि अंग्रेज यहां की गर्मियों में रह ही नहीं पाते थे. बताया जाता है कि ब्रिटिश लोगों ने दिल्ली की गर्मी को अपनी किताबों और डायरियों में लिखा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आज से 100 साल पहले दिल्ली का टेंपरेचर कितना होता था.
दिल्ली का टेंपरेचर आज से 100 साल पहले
बताया जाता है कि दिल्ली का टेंपरेचर आज से 100 साल पहले करीब 50 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा होता था. वहीं 1945 में दिल्ली में 46.7 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज हुआ था. इसके बाद आंकड़ों के मुताबिक, 1971 में 44.9 डिग्री सेल्सियस का टेंपरेचर दर्ज किया गया था. ऐसे में पहले लोग और अंग्रेज लोग गर्मी से बचने के लिए अपने बंगलों और ऑफिस में खिड़कियों पर खास कपड़ा लगवाते थे, जिनमें ठंडा पानी डाला जाता था ताकि गर्म हवा अंदर न आए. इसके अलावा बड़े ऑफिसों में बर्फ की सिल्लियां रखी जाती थीं. बताया जाता है कि आज से 100 साल पहले गर्मी के मौसम में दोपहर में दिल्ली की सड़कों पर ऐसा सन्नाटा होता था, जैसे कोई बीमारी फैल गई हो.
कैसे करें गर्मी के मौसम में बचाव
हमारे शरीर का सामान्य टेंपरेचर लगभग 37 डिग्री सेल्सियस होता है. जब यह 40 डिग्री से ऊपर चला जाता है, तो शरीर को नुकसान हो सकता है. इसके कारण तेज गर्मी और धूप में ज्यादा देर रहने से शरीर का टेंपरेचर कंट्रोल करने वाला सिस्टम यानी हाइपोथैलेमस ठीक से काम नहीं करता और लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में गर्मी के मौसम में बचाव के लिए धूप से बचें या बाहर जाएं तो मुंह और सिर ढक कर, कैप या छाता लेकर जाएं, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें, इसके अलावा ढीले, सॉफ्ट और हलके कलर के कपड़े पहनें और शराब, चाय और कॉफी जैसे डिहाइड्रेट करने वाले ड्रिंक को पीने से बचें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























