चीन समेत इन पांच देशों के साथ सबसे ज्यादा व्यापार करता है भारत, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्ते होने के बाद भी यह देश भारत का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. चीन के साथ भारत 118.6 बिलियन डॉलर का व्याापार करता है.

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद दुनिया का ट्रेड सिस्टम पूरी तरह से हिल गया है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस का चार्ज लेने के बाद कई देशों पर टैरिफ का ऐलान किया है, जिससे व्यापार नीतियां प्रभावित हुई हैं. जिन देशों पर अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाया गया है, उनमें मेक्सिको, कनाडा और चीन शामिल हैं. गौर करने वाली बात है कि ये तीनों ही देश अमेरिका के सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर हैं. ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25-25 फीसदी तो चीन पर 10 फीसदी का अतिरिक्त लगाय था.
ट्रंप के इन फैसलों में राहत की बात यह है कि भारत अब तक इस ट्रेड वॉर से बचा हुआ है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया. ऐसे में जानते हैं कि भारत अमेरिका और चीन के अलावा किन-किन देशों के साथ सबसे ज्यादा व्यापार करता है? भारत के सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर कौन हैं और इन देशों के साथ कितना व्यापार होता है.
टॉप पर हैं अमेरिका और चीन
भारत के सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर की लिस्ट में अमेरिका पहले नंबर है. अमेरिका के साथ भारत 119.7 बिलियन डॉलर का व्यापार करता है. 2024 तक अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. वहीं, भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्ते होने के बाद भी यह देश भारत का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. चीन के साथ भारत 118.6 बिलियन डॉलर का व्याापार करता है.
लिस्ट में यह ये भी नाम
अमेरिका और चीन के बाद भारत के व्यापारिक साझेदारी वाले देशों में संयुक्त अरब अमीरात तीसरे नंबर पर आता है. यूएई के साथ भारत 83.7 बिलियन डॉलर का व्यापार करता है. वहीं, दशकों से भारत का करीबी दोस्त रूस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. रूस के साथ भारत 65.4 बिलियन डॉलर का ट्रेड करता है. इसके बाद सऊदी अरब का नाम आता है, जिसके साथ 43.0 बिलियन डॉलर का ट्रेड होता है. टॉप 10 लिस्ट में सिंगापुर, ईराक, इंडोनेशिया, हांगकांग और दक्षिण कोरिया भी शामिल है.
यहां देखें टॉप-10 लिस्ट
- अमेरिका-119.7 बिलियन डॉलर
- चीन-118.6 बिलियन डॉलर
- संयुक्त अरब अमीरात-83.7 बिलियन डॉलर
- रूस-65.4 बिलियन डॉलर
- सऊदी अरब-43.0 बिलियन डॉलर
- सिंगापुर-35.6 बिलियन डॉलर
- ईराक-33.3 बिलियन डॉलर
- इंडोनिशिया-29.4 बिलियन डॉलर
- हांगकांग-28.7 बिलियन डॉलर
- दक्षिण कोरिया-27.6 बिलियन डॉलर
यह भी पढ़ें: ये देश बेचता है सबसे अधिक हथियार, जानिए कितनी हो जाती है कमाई?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























