लड़कियों! बॉडी हेयर्स छिपाने की चीज तो नहीं... टैबू क्यों बन गए शरीर के बाल, कैसे फला-फूला इसका कारोबार?
बाजार के बदलते ट्रेंडस के साथ बॉडी हेयर्स ने टैबू का रूप ले लिया. आजकल हेयरलेस बॉडी सुंदर दिखने के आधार बन चुकी है,क्योंकि बॉडी हेयर्स को बेहद गंदा माना जाता है.

सुंदर दिखना किसे नहीं पसंद होता, लेकिन कभी सोचा है कि इस सुंदरता के पैमाने कैसे तय होते हैं और इसे कौन तय कर रहा है? दरअसल, बदलते वक्त के साथ खूबसूरती का भी कमर्शलाइजेशन हो गया है. इस बात का अंदाजा आप टीवी पर आने वाले ऐड ब्रेक्स से भी लगा सकते हैं. वही ऐड ब्रेक्स जिनमें महिलाओं की सुंदरता को कई पैमाने पर आंका जाता है.
एक समय था जब महिलाओं के शरीर पर बाल होना आम बात थी, इन्हें टैबू नहीं माना जाता था. ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों ने इसे टारगेट किया और इसे टैबू और शर्मिंदगी का कारण बताकर बाजार में अपने प्रोडक्ट उतार दिए. हर प्रोडक्ट के ऐड में बॉडी हेयर्स को महिलाओं की शर्मिंदगी का कारण बताया जाता है और इससे चलते हैं हेयर रिमूवल प्रोडक्ट्स बेचने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों का कारोबार. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरह बदलते समय के साथ बॉडी हेयर्स हटाने के इस टैबू ने बिजनेस का रूप ले लिया.
क्यों होते हैं बॉडी हेयर्स जरूरी
हमारे शरीर पर मौजूद बालों का सेहत से सीधा जुड़ाव होता है. शरीर पर मौजूद बाल धूल और कीटाणुओं को शरीर में जाने से रोकते हैं. साथ ही ये बाल त्वचा को UV किरणों से भी बचाने का काम करते हैं. इसके अलावा शरीर का तापमान संतुलित रखने के लिए भी ये बेहद जरूरी होते हैं.
क्यों हटाएं जाते है बॉडी हेयर्स
बाजार के बदलते ट्रेंडस के साथ बॉडी हेयर्स ने टैबू का रूप ले लिया. आजकल हेयरलेस बॉडी सुंदर दिखने के आधार बन चुकी है,क्योंकि बॉडी हेयर्स को बेहद गंदा माना जाता है. लड़कियां 13-14 की उम्र से ही बॉडी हेयर्स रिमूव करना शुरु कर देती हैं, जिससे वह और आकर्षक दिखाई दें. इसी के चलते वह कई तरह के हेयर रिमूवल मैथड्स और प्रोडक्टस ट्राई करती हैं.
कैसे बढ़ी हेयर रिमूवल प्रोडक्टस की इंडस्ट्री
वो कहते हैं न जो दिखता है, वो बिकता है तो इसी प्रिंसिपल पर इसका बाजार भी चलता है. हेयर रिमूवल क्रीम से लेकर बाकी प्रोडक्टस तक सभी की ब्रैंडिग पर कंपनियां अच्छा-खासा पैसा खर्च करती हैं. इसमें बड़े-बड़े स्टर्स से इन प्रोडक्ट्स की ऐड कराने के साथ-साथ कैची टैगलाइन्स दी जाती है. इससे लोग इसे ही सच मानकर सुंदरता के पैमाने सैट कर लेते हैं.
बॉडी हेयर रिमूवल के तरीके और उनसे होने वाले खतरे
आज बाजार में बॉडी हेयर रिमूवल के कई तरीके मौजूद हैं जैसे-लेजर तकनीक, हेयर रिमूवल क्रीम, शेविंग रेजर,वैक्सिंग आदि. ये सभी तरीके बेहद दर्दनाक और महेंगे होते हैं. साथ ही इनसे कई बीमारियां होने का खतरा भी रहता है. हेल्थ एक्सपर्टस बताते हैं कि इन तरीकों से कैंसर, इंचिग, एलर्जी और कई मामलों में जान जाने का खतरा भी रहता है.
इसे भी पढ़े : 18, 22 या 24 कैरेट में ही क्यों होता है गोल्ड, 19, 21 या 25 कैरेट में क्यों नहीं?
Source: IOCL






















