पाकिस्तान की किस महिला नेता के पास सबसे ज्यादा पैसा, क्यों कहलाती हैं ब्यूटी विद ब्रेन?
पाकिस्तान में ऐसी कई महिला नेता हैं जिनका काफी प्रभाव है, चलिए आपको उस पाकिस्तानी महिला नेता के बारे में बताते हैं, जिनके पास खूब पैसे भी है और खूबसूरती भी है.

पाकिस्तान में कई ऐसी महिला नेता हैं जिन,की पहचान पूरी दुनिया में है. ये महिला नेता दुनियाभर में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं जिसका उदाहरण हम हिना रब्बानी को देख सकते हैं. जिन्हें पहली बार विदेश मंत्री का दायित्व सौंपा गया. बताया जाता है कि उस समय पूरे दुनिया में हिना की खूबसूरती के चर्चा होते थे. चलिए, आपको उस महिला नेता के बारे में बताते हैं, जिसके पास पैसे भी खूब हैं और वह ब्यूटी विद ब्रेन भी कहलाती है.
बेनजीर भुट्टो
बेनजीर भुट्टो का नाम पूरी दुनिया में शुमार था. बेनजीर पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उनका जन्म पाकिस्तान के सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी में से एक भुट्टो परिवार में हुआ था, उनके पिता भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके थे. बेनजीर की पढ़ाई लिखाई हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हुई थी, जिसके चलते उनको काफी मॉर्डन सोच वाली महिला माना जाता था.
उन्होंने दो बार 1988-90 और 1993-96 में प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी निभाई. अगर बेनजीर भुट्टो की संपत्ति की बात करें तो यह डिस्कलोज नहीं किया गया है, लेकिन कुछ सोर्स में अनुमान लगाया गया है कि उनकी व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 850 मिलियन यूएस डॉलर यानी 7,100 करोड़ से भी अधिक थी. उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे. बेनजीर की हत्या 27 दिसंबर, 2007 को रावलपिंडी में कर दी गई थी. हालांकि वह एक ब्यूटी विद ब्रेन थीं.
हिना रब्बानी
इस लिस्ट में दूसरा नाम हिना रब्बानी का है, हिना ने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज से इकनॉमिक्स में डिग्री ली और फिर उन्होंने अमेरिका की मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंसेज में मास्टर्स किया. आर्थिक और विदेश मामलों पर उनकी गहरी पकड़ के चलते पाकिस्तान में उनको विदेश मंत्री भी बनाया गया था. उन्होंने भारत, अमेरिका, चीन जैसे बड़े देशों के साथ डिप्लोमैटिक संबंध संभाले और भारत के दौरे पर उन्होंने पाकिस्तान की सॉफ्ट इमेज पेश की और उनकी बातचीत की शैली ने सभी का ध्यान उनकी तरफ खींचा.
47 साल की हिना का फैमली बैकग्राउंड काफी अच्छा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिना के पास 42 करोड़ की नेटवर्थ है और उनके ब्रांडेड पर्स, लिपस्टिक, हाई हील्स शूज हमेशा उनको चर्चा में रखते हैं. बताया जाता है कि हिना की लिपस्टिक की कीमत 27 हजार रुपये थी. हिना को भी ब्यूटी विद ब्रेन माना जाता है. इसके अलावा इस लिस्ट में शेरी रहमान का नाम भी शामिल है, शेरी फैशन सेंस और राजनैतिक बुद्धिमत्ता के लिए प्रसिद्ध, ब्यूटी विद ब्रेन की उपाधि उनके लिए उपयुक्त हैं.
इसे भी पढ़ें- Fathers day: अलग-अलग तारीख पर क्यों आता है फादर्स डे? जान लीजिए इससे जुड़े दिलचस्प किस्से
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















