जेल में अंडा सेल को क्यों कहते हैं सबसे ज्यादा भयानक, क्या है इसकी वजह?
Anda Cell In Jail: अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल की खतरानाक अंडा सेल में रखा जाएगा. क्यों कहा जाता है अंडा सेल को सबसे खतरनाक. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.

Anda Cell In Jail: कल यानी 10 अप्रैल को भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अमेरिका से 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत ले आई. एनआईए ने तहव्वुर राणा को कल देर रात पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडा नागरिक है. वह 26/11 आतंकी हमले के आरोपी डेविड कोलमैन हेडली का सहयोगी है.
भारत में तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल की अंडा सेल में रखा जाएगा. यह वही सेल है जहां 26/11 आतंकी हमले का इकलौता जिंदा पकड़ा गया आतंकी अजमल आमिर कसाब को रखा गया था. अंडा सेल को बेहद खतरनाक माना जाता है. यहां से किसी भी अपराधी का एस्केप लगभग नामुमकिन है. तो बाहर से भी उस पर हमला होने की कोई गुंजाइश नहीं है. चलिए आपको बताते हैं. जेल की अंडा सेल के बारे में.
क्यों कहा जाता है इसे अंडा सेल?
अंडा सेल का नाम सुनते ही सबसे पहले लोगों के दिमाग में जो सवाल आता है. वह आता है इसका नाम अंडा सेल क्यों पड़ा. तो आपको बता दें इसके पीछे बहुत सरल सी वजह है. जेल की इस सेल का आकार यानी शेप किसी अंडे के जैसा होता है और इसी वजह से इसे अंडा सेल का नाम दिया गया है.
कुख्यात आरोपियों को और हाई प्रोफाइल अपराधियों को इस अंडा सेल में रखा जाता है. इसे सेल को स्पेशली इन क्रिमिनल्स के लिए ही डिजाइन किया गया है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में मौजूद अंडा सेल. भारत की सबसे सुरक्षित सेल में से एक मानी जाती है.
यह भी पढ़ें: अपनी 99 फीसदी संपत्ति दान करेंगे बिल गेट्स, बची हुई 1% की कीमत जानकर खिसक जाएगी जमीन
क्यों कहा जाता है इसे सबसे खतरनाक?
जेल की यह सेल सबसे सेफ होने के साथ-साथ सबसे खतरनाक भी कही जाती है. इस सेल में बिजली नहीं होती. जो भी कैदी इसमें रहते हैं. उन्हें अंधेरे में ही रखा जाता है. इसके अलावा कैदियों को इस सेल में कोई सुविधा नहीं दी जाती. उनको सोने के लिए सिर्फ एक बिस्तर दिया जाता है. तो वहीं सेल के बाहर इलेक्ट्रिक फेंसिंग होती है.
यह भी पढ़ें: पैकेज्ड फूड पर लगेगा वार्निंग लेबल, कितना नमक-कितनी शुगर सब होगा लिखा, जानिए किन देशों में पहले से लागू है ये नियम
अंदर और बाहर दोनों ओर सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहते हैं. इतना ही नहीं यह अंडा सेल बम प्रूफ होती है. यानी बम का हमला भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. आपको बता दें सिर्फ तिहाड़ जेल में ही अंडा सेल नहीं है. बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित सेंट्रल जेलों में भी अंडा सेल है.
यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा की तरह क्या दाऊद इब्राहिम को भी वापस ला सकता है भारत? जान लीजिए जवाब