अमीर 150 साल जिएगा और गरीब... AI बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी हर किसी को हिलाकर रख देगी
Ai Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए एआई की मदद से जब बाबा की भविष्वाणी को लेकर सवाल किया गया तो इस दौरान कई बहुत हैरान कर देने वाले जवाब मिले हैं.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां अक्सर लोगों को हैरान करके रख देती हैं. दुनिया भले ही चांद पर जा पहुंची है, लेकिन अभी भी लोग उनकी भविष्वाणियों को गंभीरता से लेते हैं. दरअसल उनकी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं, इसलिए लोगों का मानना है कि उन्होंने जो भी प्रडिक्शन दिया है वो कहीं न कहीं सच है. बाबा वेंगा तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए जब एआई के चैट जीपीटी ने बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से जुड़ा एक सवाल किया तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. इसमें न्यूक्लियर बम से भी बड़ी चीज न्यूक्लियर फ्यूजन और अमीर व गरीब की उम्र की भी बात की गई है. चलिए जानते हैं.
एआई का गुलाम होगा इंसान
चैट जीपीटी के सामने जब बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की जिक्र किया गया तो उसने कहा कि 2070 तक एआई इंसानों से ज्यादा होशियार हो जाएगा. हालात ऐसे होंगे कि वो सरकारों और सेनाओं को भी कंट्रोल करेगा. अगर अभी से हम सावधान नहीं हुए तो एक वक्त ऐसा आएगा जब हम एआई के गुलाम बन जाएंगे. इंसान अपनी चेतना को क्लाउड में अपलोड कर पाएगा, अमीर लोगों के बच्चे सुपरह्यूमन पैदा होंगे और गरीबों के नेचुरली. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि न्यूक्लियर फ्यूजन से एनर्जी तो मिलेगी, लेकिन उसके गलत इस्तेमाल से सेकेंड में शहरों को खत्म कर सकता है. मतलब कि वैज्ञानिक परमाणु बम से भी बड़ी चीज खोज लेंगे.
कितने साल जिएगा गरीब
इसके अलावा एआई बाबा वेंगा ने यह भी भविष्यवाणी की है कि 2080 तक साइंटिस्ट, एलियंस माइक्रोब्स को खोज लेंगे, लेकिन सरकारें इस बात को कभी नहीं बताएंगी. अमीर करीब 150 साल से ज्यादा जिएंगे और गरीबों की उम्र उतनी ही रहेगी. एआई बाबा वेंगा ने एक और चौंकाने वाली भविष्वाणी करते हुए कहा कि बड़े साइबर हैक से दुनियाभर में बिजली और बैंकिग व्यवस्था भी ठप हो सकती है.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच के दौरान जो चॉकलेट खाते हैं विराट कोहली, कितनी होती है उसकी कीमत?
Source: IOCL





















