एक्सप्लोरर
WhatsApp लाया है ये नए फीचर जो आपकी चैट का तरीका बदल देंगे
1/6

चैट फिल्टर: व्हॉट्सएप ने बिजनेस एप के लिए नया अपडेट जारी किया है. एप के 2.18.84 वर्जन में चैट फिल्टर फीचर जोड़ा गया है. जिससे यूजर फिल्टर्स की मदद से मैसेज सर्च कर सकते हैं. यूजर को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद फिल्टर आईकन का ऑप्शन दिखाई देगा. फिल्टर आईकन पर क्लिक करते ही अनरीड चैट्स, ग्रुप्स और ब्रॉडकास्ट जैसे लिस्ट सामने आ जाएंगे.
2/6

ग्रुप डिस्क्रिप्शन-एडमिन कंट्रोलः इस नए फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही रोलआउट किया जा रहा है. इन नए फीचर्स में ग्रुप डिस्क्रिप्शन जोड़ा जा सकेगा. ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर के तहत आप अपने मौजूदा ग्रुप के लिए डिस्क्रिप्शन जोड़ सकेंगे. एडमिन कंट्रोल फीचर के तहत एडमिन चाहे तो कुछ ग्रुप पार्टिसिपेंट या सिर्फ एडमिंस को ये अधिकार दे सकता है कि वो ग्रुप का नाम या तस्वीर बदल सकें. इसके अलावा एक नई सुविधा व्हाट्सएप ग्रुप के लिए लाई गई है. जिसे 'group catch up' फीचर का नाम दिया गया है. इसमें यूजर को मैसेज खोज सकता है जिसमें उसे मेंशन किया गया है. ऐसे मैसेज को पाने के लिए बस @ पर टैप करना होगा.
Published at : 23 May 2018 11:16 PM (IST)
Tags :
WhatsappView More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी
Source: IOCL























