एक्सप्लोरर
WhatsApp लाया यूजर्स के लिए दो नए फीचर, जानें क्या है ये?
1/8

wabetainfo के मुताबिक व्हाट्सएप अपने 0.2.7315 वेब बीटा वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है. जिसमें इन दो नए फीचर को स्पॉट किया गया है.
2/8

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर लेकर आया है. इस नए फीचर में से एक है पिक्चर-इन-पिक्चर मोड और दूसरा है प्राइवेट रिप्लाई मोड. ये दोनों फीचर व्हाट्सएस वेब यूजर्स के लिए लाए जा रहे हैं.
3/8

बीटा वर्जन होने के कारण ये अभी ऑफिशियली रोलआउट नहीं किए गए हैं. लेकिन जल्द ही ये नए फीचर आपको मिलने वाले हैं.
4/8

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए रिप्लाई को और भी बेहतर बना रहा है. प्राइवेट रिप्लाई फीचर में यूजर ग्रुप में आए मैसेज का प्राइवेट चैट में रिपलाई कर सकता है. इसके लिए ग्रुप के जिस मैसेज का रिप्लाई करना है उसे चुनना होगा.
5/8

6/8

हाल ही में खबर सामने आई थी कि व्हाट्सएप अपने आईओएस यूजर के लिए Picture-in-picture और लॉक वॉयस मैसेज की बीटा टेस्टिंग कर रही है. जल्द ही ये फीचर आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
7/8

अब Picture-in-picture फीचर की बात तो इसमें यूजर यूट्यूब या कोई वीडियो लिंक पर क्लिक करेंगे तो वीडियो एक नई विंडो में प्ले होने लगेगा. इतना ही नहीं आप वीडियो देखते हुए दूसरी चैट बॉक्स में भी जा सकते हैं.
8/8

इसपर टैप करने पर आपको “Reply privately” का ऑप्शन मिलेगा. इसे चुनते ही आप उस शख्स के प्राइवेट चैटबॉक्स में चले जाएंगे और यहां ग्रुप के मैसेज को कोट करके रिप्लाई कर सकेंगे.
Published at : 12 Dec 2017 05:09 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















