एक्सप्लोरर
आप भी हो सकते हैं 'सिम स्वैप' फ्रॉड का शिकार ,इससे बचने के लिए ये बातें जान लीजिए
1/7

एकबार अगर आपका सिम स्वैप हो गया तो आपकी अपनी सिम काम करना बंद कर देगी और स्कैम करने वाले के पास आपका नंबर हो
2/7

अगर आप अपना यूनिक 20 डिजिट वाला सिम नंबर स्कैम करने वाले से साझा करते हैं तो वह आपको 1 दबाने की सलाह देगा. ये सिम स्वैप को सहमति देने के लिए होगा. आपके यूनीक नंबर से वह टेलीकॉम कंपनी को सिम स्वैप के आवेदन करेगा. आप 1 बटन दबाएंगे तो इसतरह आप अपने सिम स्वैप के लिए सहमत हो जाएंगे. टेलीकॉम कंपनियों को लगेगा ये रिक्वेस्ट आपकी ओर की गई है. इसतरह आपका नंबर हाईजैक कर लिया जाएगा.
Published at : 11 Jul 2018 08:51 PM (IST)
View More
Source: IOCL


























