एक्सप्लोरर
Jio ने बढ़ाई 'गेट मोर देन 100% कैशबैक' ऑफर की अंतिम तारीख, अब 31 मार्च तक मिलेगा ऑफर
1/9

एमेजन पे से रिचार्ज करने पर नए और मौजूदा दोनों ही ग्राहकों को 50 रुपये कैशबैक मिलेगा.
2/9

मोबिक्विक से रिचार्जकरने पर नए और मौजूदा दोनों ही ग्राहकों को 300 रुपये कैशबैक मिलेगा.
3/9

भीम एप से रिचार्ज कराते हैं और नए यूजर हैं तो आपको 100 रुपये कैशबैक और पुराने यूजर को 30 रुपये कैशबैक मिलेगा.
4/9

अगर आप पेटीएम से रिचार्ज कराते हैं और नए यूजर हैं तो आपको 50 रुपये कैशबैक मिलेगा. वहीं मौजूदा यूजर्स के 30 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए नए यूजर्स को NEWJIO प्रोमो कोड और मौजूदा यूजर्स के लिए PAYTMJIO प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा.
5/9

इस तरह कुल मिले 400 रुपये कैशबैक को आठ बार इस्तेमाल किया जा सकेगा.
6/9

400 रुपये आठ कूपन के रुप में मिलेगा. एक कूपन 50 रुपये की वैल्यू के साथ आएगा. एक बार में एक कूपन ही इस्तेमाल किया जा सकता है यानी एक बार रिचार्ज पर 50 रुपये की छूट मिलेगी.
7/9

जिसमें 398 रुपये के रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक मिलेगा. अगर आप माईजियो एप से रिचार्ज करते हैं तो आपको 400 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
8/9

जियो के 100% कैशबैक ऑफर के तहत प्राइम यूजर्स को 398 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज कराने पर 400 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिलेगा. ये कैशबैक आप कैसे पा सकते हैं ये हम आपको बता रहे हैं.
9/9

रिलायंस जियो ने अपने 'गेट मोर देन 100% कैशबैक' ऑफर का की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. कल यानी 15 मार्च इस ऑफर की आखिरी तारीख थी लेकिन अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है. अगर आपने अब इस ऑफर का फायदा नहीं उठाया है को आपके पास 15 दिन का वक्त है.
Published at : 16 Mar 2018 09:40 PM (IST)
Tags :
JioView More
Source: IOCL





















