पहली मुलाकात में Salman Khan से नाराज हो गईं थीं Sushmita Sen, भाईजान ने सुनाया था किस्सा
Throwback : सलमान खान(Salman Khan) ने एक बार एक शो में बताया था कि उनकी और सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) की पहली मुलाकात बहुत ही अजीब हुई थी. मगर बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए.

Salman Khan-Sushmita Sen First Meeting: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान(Salman Khan) और सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी को हमेशा ही बहुत पसंद किया गया है. सलमान और सुष्मिता की साथ में कई फिल्में हिट साबित हुई हैं और दोनों आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. मगर दोनों की पहली मुलाकात कुछ ऐसी नहीं थी. पहली मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं आए थे. सलमान खान ने एक बार सुष्मिता सेन के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे सुष्मिता ने उनसे बहुत ही अजीब तरीके से बात की थी.
सलमान खान ने सुष्मिता सेन के शो के लिए ये वीडियो मैसेज भेजा था. एक बार सुष्मिता फारुक शेख के शो जीना इसी का नाम है में आईं थीं. जिसके लिए सलमान ने ये वीडियो मैसेज भेजा था. वीडियो में सलमान कहते हैं कि उन्होंने डेविड धवन की फिल्म बीवी नंबर 1(Biwi No. 1) के सेट पर सुष्मिता को इंतजार करवाया था. दो घंटे इंतजार करवाने के बाद वह आए और खुद को सुष्मिता को इंट्रोड्यूस किया. जिसके बाद सुष्मिता ने एटिट्यूड देते हुए रिएक्ट किया.
Shraddha Kapoor Fitness & Beauty Secret: इस ख़ास डाइट प्लॉन के साथ श्रद्धा कपूर रखती हैं खुद को फिट
सुष्मिता सेन ने इस तरह किया था रिप्लाई
सलमान खान ने बताया कि शूटिंग के पहले दिन वह लेट आए. वह सुबह 11 बजे सेट पर पहुंचे जहां सुष्मिता सेन 9 बजे से थीं. तो उस समय में गया और सुष्मिता को कहा हाय सुष. वो पहली बार था मैं सुष्मिता से मिला था. मैंने कहा- हाय सुष, कैसी हो? उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया और वहां से चली गईं.
Shahrukh Khan के साथ काम कर चुकी ये बच्ची आज दिखती है ऐसी, 25 साल में ही खत्म हो गया करियर!
सलमान खान ने आगे बताया कि उसके बाद मैं डेविड धवन(David Dhawan) के पास गया और उनसे पूछा इनकी प्रॉब्लम क्या है? वो मुझे एटिट्यूड क्यों दिखा रही है? उन्होंने बताया कि वह 9 बजे से मेकअप के साथ तैयार बैठी है.जिसका मतलब है वो 7 बजे उठ गई थी. सलमान ने इस पर कहा कि ये मेरी गलती नहीं है मैंने आपको पहले ही कह दिया था मैं यहां पर 11-11:30 बजे तक आउंगा और इस तरह से हमारी पहली मुलाकात हुई थी.
Source: IOCL





























