The Night Manager में तिलोत्तमा शोम के किरदार को यूजर ने बताया इरिटेटिंग, एक्ट्रेस बोलीं - 'सॉरी..आगे बेहत्तर करूंगी'
The Night Manager: हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में तिलोत्तमा शोम ने एक रॉ एजेंट लिपिका सैकिया राव का किरदार निभाया है. जिसको लेकर एक्ट्रेस ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर की है.

The Night Manager : बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ (The Night Manager) रिलीज हो चुकी है. जिसने रिलीज होते ही ओटीटी पर तहलका मचा दिया है. सीरीज को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. आदित्य रॉय कपूर के साथ इसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor), तिलोत्तमा शोम (Tilottama Shome) और शोभिता धुलिपाला भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
तिलोत्तमा के किरदार को यूजर ने बताया इरिटेटिंग
सीरीज में तिलोत्तमा शोम ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है. जिनका नाम लिपिका सैकिया राव है. इसको लेकर एक्ट्रेस ने बुधवार को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि, "लिपिका सैकिया राव...एक महिला जो एक मुस्कान के साथ पुरुषों की दुनिया में नेविगेट कर सकती है ..ये कोई आसान काम नहीं है." वहीं एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर एक यूजर ने हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया. यूजर ने लिखा कि, "सीरीज में सबसे ज्यादा इरिटेट करने वाला किरदार, जिसकी वजह से मैं #TheNightManager देखना जारी नहीं रख सका."
Lipika Saikia Rao.
— Tillotama Shome (@TillotamaShome) February 22, 2023
A woman who can navigate through a man's world with a smile and a joke up her sleeve.
No easy task.#Nightmanager @DisneyPlusHS pic.twitter.com/TLVNRRUa9C
एक्ट्रेस ने दिया यूजर को जवाब
वहीं यूजर के कमेंट पर एक्ट्रेस ने भी बहुत ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि, "एयू, सॉरी...बेहतर करूंगी.." हालांकि फिर उसी नेटिज़न्स ने ‘दिल्ली क्राइम सीज़न 2’ में उनके काम की काफी तारीफ की और लिखा, "अरे !! ये अच्छा है..आप दिल्ली क्राइम में बहुत अच्छे थे, इसलिए ये राइटर पर है."
The most irritating character in the series and one of the reason i couldn't continue to watch #TheNightManager https://t.co/KY7fJ8Q39b
— Ashish (@ashishkibaat) February 23, 2023
वहीं इसके अलावा एक यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ भी और कमेंट में लिखा कि, इसके पार्ट 2 में आपको और देखना चाहता हूं." जिसके जवाब ने एक्ट्रेस ने लिखा, "धन्यवाद...मुझे इसे करने में बहुत मज़ा आया.’’
आपको बता दें कि ये वेब सीरीज ब्रिटिश टीवी सीरीज का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. जिसमें टॉम हिडलस्टन का किरदार आदित्य रॉय कपूर निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-