Watch Akdi Pakdi Song: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे का यह जबरदस्त आइटम नंबर देख बजाने लगेंगे आप भी सीटियां!
Liger Song Akdi Pakdi: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के 'अकड़ी पकड़ी' सॉन्ग को रिलीज कर दिया गया है. फैंस को बेसब्री से इस सॉन्ग का इंतजार था. तो लीजिए यह आपके सामने हाजिर है...!

Vijay Deverakonda Ananya Panday Dance Number Video: आखिरकार इंतजार का पल खत्म हुआ और ‘लाइगर’ (Liger) का मोस्ट अवेटेड फर्स्ट सॉन्ग ‘अकड़ी पकड़ी’ (Akdi Pakdi Song) रिलीज हो गया. उम्मीद के मुताबिक इस सॉन्ग में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)और बॉलीवुड की यंग टैलेंटेड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपने जबरदस्त मूव्स से डांस फ्लोर पर आग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यह एक डांस नंबर है, जो निश्चित रूप से आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा.
‘लाइगर’ के मेकर्स बहुत पहले से ही ‘अकड़ी पकड़ी’ सॉन्ग को लेकर माहौल बनाने में जुट गए थे. पहले इस सॉन्ग का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया, जिसमें देवरकोंडा और अनन्या का बिंदास अंदाज सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा. इसके बाद इस सॉन्ग के टीजर ने तो लोगों की बेकरारी को और भी बढ़ा दिया. अब जाकर पूरा सॉन्ग आपके सामने हाजिर है.
सॉन्ग में देवरकोंडा और अनन्या की एनर्जी देखने लायक है और डांस मूव्स के तो क्या ही कहने. ‘लाइगर’ से देवरकोंडा बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं. वह पहले से ही अपने जबर लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अनन्या ने भी इतने कम उम्र में अपने टैलेंट को साबित कर दिखाया है. यकीनन वह फिल्म इंडस्ट्री में लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगी.
‘लाइगर’ (Liger) के बड़ी हिट फिल्म साबित होने के पूरे आसार हैं. करण जौहर (Karan Johar) इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं अनन्या (Ananya Panday) की यंगस्टर्स के बीच गजब की फैन-फॉलोविंग हैं. वह अपनी एक्टिंग का दमखम भी दिखा चुकी हैं. सबसे ज्यादा नजरें विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) पर टिकी हैं, क्योंकि इन दिनों हिंदी सिने प्रेमियों में साउथ स्टार्स को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है और बॉलीवुड इंडस्ट्री वाले इसको भुनाने का कोई मौका चूक नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंडस्ट्री के इस पॉपुलर एक्टर ने बुरे वक्त में Urfi Javed का दिया पूरा साथ, ईद पर पोस्ट कर कहा- शुक्रिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























