Bhabiji Ghar Par Hain : स्टेज पर सबके सामने अंगूरी भाबी से विभूति नारायण ने किया प्यार का इज़हार, जवाब मिला - “का बोले”
इंडियन टेलीविज़न अवॉर्ड सेरेमनी की एक वीडियो इन दिनों खूब पसंद की जा रही है जिसमें विभूति नारायण मिश्रा यानि आसिफ शेख और अंगूरी भाबी यानि सुभांगी अत्रे स्टेज पर नज़र आ रहे हैं वो भी भाबीजी घर पर हैं के ही गेटअप में.

भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) में विभूति नारायण मिश्रा(Vibhuti Narayan Mishra) हो या फिर मनमोहन तिवारी(Manmohan Tiwari). दोनों ही इस टोह में रहते हैं कब वो अपने दिल की बात पड़ोस की भाबीजी को बता सके. ऐसा कई बार हो भी जाता है लेकिन भाबीजी उनके दिल के जज्बातों को कभी समझ नहीं पाती. लिहाज़ा हर कोशिश में उन्हें असफलता ही मिलती है. खैर, जो भी वो फिर भी दोनों लगे हुए हैं पूरी जी तोड़ मेहनत के साथ. और इस बार तो विभूति भैया स्टेज पर सबके सामने अंगूरी भाबी(Angoori Bhabhi) से दिल की बात कह कहे हैं तो क्या वो सफल हो सकेंगे.
ITA में सबके सामने स्टेज पर कही दिल की बात
इंडियन टेलीविज़न अवॉर्ड सेरेमनी की एक वीडियो इन दिनों खूब पसंद की जा रही है जिसमें विभूति नारायण मिश्रा यानि आसिफ शेख और अंगूरी भाबी यानि सुभांगी अत्रे स्टेज पर नज़र आ रहे हैं वो भी भाबीजी घर पर हैं के ही गेटअप में. एक एक्ट के जरिए दोनों स्टेज पर खूब मस्ती और धमाल कर रहे हैं. विभूति भैया अंगूरी भाबी को एक खेल भी खिलाते हैं जिसके जरिए वो अपने दिल की बात उन तक पहुंचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं लेकिन भाबीजी हैं कि समझती ही नहीं.
बीच में आए मनमोहन तिवारी
वहीं खेल के बीच में हर बार की तरह बीच में टपक पड़ते हैं मनमोहन तिवारी यानि रोहिताश गौड़. और फिर खेला जाता है खेल तिवारी जीके साथ . होती है दोनों में जमकर खट्टी-मीठी नोंक झोंक यानि कुल मिलाकर स्टेज पर भाबीजी की टीम खूब धमाल मचाती है. ये वीडियो 2 महीने पहले ही यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है इसे अब तक 3 लाख 92 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
शो में अब हुई नई अनीता भाभी की एंट्री
भाबीजी घर पर हैं शो में नई अनीता भाभी की एंट्री हो चुकी है, वो है नेहा पेंडसे. सौम्या टंडन की जगह अब वो ही इस सो में नज़र आएंगी. इसके लिए उन्होंने शूटिंग भी शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें ः VIRAL- सोनू सूद ने खोली टेलर की दुकान, 'कटप्पा' बोले- भाई, एक निकर सिल दो
Source: IOCL



























