क्रॉप टॉप पहन उर्फी जावेद ने दिखाईं ऐसी अदाएं, लोग बोले 'ये स्टाइल कहां से लाते हो आप?'
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अजीबो-गरीब आउटफिट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब उर्फी का कोई बोल्ड या हॉट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना होता हो.

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अजीबो-गरीब आउटफिट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब उर्फी का कोई बोल्ड या हॉट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना होता हो. कभी बैकलेस टॉप तो कभी ट्रांसपेरेंट स्कर्ट पहन उर्फी पब्लिक के बीच जलवे बिखेरती ही रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने फिर से अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस फ्रंट ओपन क्रॉप टॉप में अदाएं दिखाती नज़र आ रही हैं.
वीडियो में एक्ट्रेस किसी छत पर वॉक करती दिख रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने लाइट ब्लूर कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ जिसके साथ एक्ट्रेस ने पिंक कलर का ट्राउज़र पहना है . इस ड्रेसअप के साथ एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया है और पॉनीटेल बनाई हुई है जिससे उर्फी का लुका काफी स्मार्ट लग रहा है. देखें वीडियो.
इससे पहले उर्फी के एक हॉट वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी जिसमें सिर्फ वो बालों को संवारते हुए वॉक करती दिख रही थीं. इस वीडियो में उर्फी अपना बैक फ्लॉन्ट करते हुए बालों को संवारती हुए आगे की ओर बढ़ती हैं. उनकी इस वीडियो को देखकर पहले लोगों को लगता है कि वो टॉपलेस हैं, मगर जैसे ही वो पलटती हैं तो सारा मजरा समझ आ जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं उर्फी ने ब्लू कलर की स्ट्रैप्लेस ब्रालेट पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग साइड स्लिट स्कर्ट पहना हुआ है. आप भी देखिए इस वीडियो को.
View this post on Instagram
क्या कभी न्यूड सीन करेंगी उर्फी? Komoi.com से बातचीत में उर्फी ने इस बारे में कहा 'अगर कुछ अच्छा है, प्रोजेक्ट अच्छा है, अच्छे लेवल का है...जैसे संजय लीला भंसाली की कोई फिल्म. तो मैं उनपर पूरा भरोसा करूंगी. आपको निर्देशक पर भी उस तरह का भरोसा रखना होगा कि वो आपको ऐसा नहीं करने देगा, ताकि लोग मुझे न्यूड देख सकें और वह उस सीन पर उस फिल्म को बेच दे. वो ऐसा नहीं करने देंगे, सिर्फ इसलिए कि वो लोग मुझे न्यूड देख सकें और वो उस सीन पर फिल्म बेज सकें.लेकिन अगर इसकी जरूरत है, तो मैं इसके लिए उन पर भरोसा करूंगी'.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























