Charu Asopa और Rajeev Sen के बीच फिर आईं दूरियां, अलग होने के लिए अपनाएंगे कानूनी रास्ता?
Charu Asopa-Rajeev Sen: चारु असोपा और राजीव सेन ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला ले लिया है. वह तलाक लेने जा रहे हैं.

Charu Asopa- Rajeev Sen Separation: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई और भाभी एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कुछ समय पहले दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं थीं. हालांकि दोनों ने अपने बीच मतभेदों को सुलझा लिया था और एक बार फिर साथ आ गए थे. मगर अब एक बार फिर ये कपल चर्चा का हिस्सा बन गया है. रिपोर्ट्स की माने तो इस कपल से अलग होने का फैसला ले लिया है. वह अलग होने के लिए कानूनी रास्ता अपना रहे हैं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चारु असोपा और राजीव सेन की शादी में दरार आ गई है. इस कपल ने अब लीगल रास्ता अपनाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच शादी के बाद से ही परेशानियां चल रही थीं. हालांकि दोनों लड़ाई के बाद पैचअप कर लेते थे.
शादी खत्म करने का लिया फैसला
चारु और राजीव के बीच परिवार सब ठीक करने की कोशिश करता रहा है मगर इस बार उनकी कोशिश भी काम नहीं आ रही है. राजीव और चारु ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला ले लिया है और कानूनी रास्ता अपनाने का डिसाइड किया है. चारु ने राजीव के साथ सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.
कुछ समय पहले चारु ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बिना राजीव का नाम लिए उन पर निशाना साधा था कि वह अपनी बेटी के पास नहीं हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि राजीव ने अपने वीडियो में बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है.
बता दें चारु और राजीव 9 जून 2019 को शादी के बंधन में बंधे थे. बीते साल चारु ने नवंबर में बेबी गर्ल को जन्म दिया था. दोनों बेबी गर्ल के साथ आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Rehman: फिल्मों में आने के लिए छोड़ दी पायलट की नौकरी, आखिरी वक्त में इस वजह से चली गई थी आवाज़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























