Heropanti 2 OTT Premiere: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचाएगी धमाल, इस दिन होगा प्रीमियर
Heropanti 2: टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

Heropanti 2 OTT Release: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) ने सिनेमाघरों पर धमाल मचा चुकी है. इस एक्शन फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) लीड रोल में नजर आए हैं. सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
इस फिल्म में बबूल जो जिसका किरदार टाइगर निभा रहें हैं वो एक कंप्यूटर प्रतिभाशाली है और इनाया जिसका किरदार तारा निभा रही हैं जो कि स्व-निर्मित अरबपति है. दोनों प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण, वे अचानक अलग हो जाते हैं. चीजें एक दिलचस्प मोड़ लेती हैं जब वे फिर से जुड़ जाते हैं. इसके बाद फिल्म में एक्शन, ड्रामा, रोमांस और रोमांच देखने को मिलता है.
इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
फिल्म 27 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग प्रीमियर के बारे में बात करते हुए, टाइगर श्रॉफ ने लिखा है, "हीरोपंती 2 एक पूर्ण मनोरंजन है और मुझे अमेजॅन पर फिल्म के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. प्राइम वीडियो, हमें दुनिया भर के फिल्म प्रेमियों तक पहुंचने में मदद करता है. ढेर सारे एक्शन, रोमांस और ट्विस्ट और टर्न से भरपूर फिल्म का दर्शक आनंद लेंगे."
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा है , "इस फिल्म पर काम करने में मुझे बहुत अच्छा समय लगा है, विशेष रूप से एक्शन दृश्यों और मैं रोमांचित हूं कि दुनिया भर में मेरे प्रशंसक अब अपने घरों में आराम से फिल्म का आनंद ले सकते हैं."
तारा सुतारिया ने लिखा है, "हीरोपंती 2 में एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का भार है जो मुझे उम्मीद है कि हमारे दर्शकों को पसंद आएगी. हमने दुनिया के कई देशों में फिल्म बनाई और इसे महामारी के माध्यम से शूट किया जो एक ऐसा अनूठा अनुभव था. हम सभी के लिए. मैं अंतत 27 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे साझा करने में सक्षम होने के लिए उत्सुक हूं."
वहीं फिल्म की बात करें तो, फिल्म जिसमें अमृता सिंह और जाकिर हुसैन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. अहमद खान द्वारा निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है.
ये भी पढ़ें: WATCH: जब 'दिलबर' सॉन्ग पर Nora Fatehi संग Neetu Kapoor ने मटकाई कमर, धमाकेदार परफॉर्मेंस ने लगा दी स्टेज पर आग
Kartik Aaryan: तो क्या इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को कार्तिक आर्यन ने किया था डेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























