'मुकाबला' गाने पर डांस का वीडियो वायरल, जानिए- क्यों आखिरी फ्रेम बना पहेली
प्रभु देवा का 'मुकाबला' गाने पर डांस एक बार फिर चर्चा में है. गाने पर चार लोगों का डांस करता हुआ वीडियो वायरल हुआ है. ट्वीटर पर वीडियो जारी होने के साथ सनसनी मचा दी. लोगों में डांस वीडियो जहां बहुत लोकप्रिय हो रहा है वहीं आखिरी फ्रेम पर पहेली हल करने की चुनौती दी गई है.

नई दिल्ली: 'मुकाबला' गाने पर प्रभु देवा का डांस एक बार फिर चर्चा में है. चर्चा का कारण है ट्वीटर पर एक वायरल वीडियो. जिसमें 'मुकाबला' गाने पर चार लोग परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्वीटर पर वीडियो आने के साथ ही लोग बड़े पैमाने पर इसे शेयर करने लगे हैं. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाखों लोगों ने अबतक वीडियो को देख लिया है. हज़ारों लोग रीट्वीट के साथ लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसका आखिरी फ्रेम देखने के बाद बार-बार देखने का मन करेगा.
वीडियो के आखिरी फ्रेम ने बढ़ाई उत्सुकता
गाने की कोरियोग्राफी और डांसर्स के सधे स्टेप्स जहां लोगों को बहुत रोमांचित कर रहे हैं तो वहीं बहुत सारे लोगों को भ्रमित भी कर रहे हैं. गाने पर डांस के आखिरी फ्रेम में एक डांसर का सिर बिल्कुल विपरीत नजर आ रहा है और यही लोगों के लिए उत्सुकता का कारण है. चारों डांसर एक साथ मूव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स जहां इसकी प्रशंसा करना नहीं भूल रहे वहीं प्रतिक्रिया भी अलग-अलग तरह से दे रहे हैं.
तपन नाम के ट्वीटर यूजर ने लिख, "भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है."I bet u will watch it again and again after watching the last frame! pic.twitter.com/53jCcUA8pH
— Prabhasini (@cinnabar_dust) February 16, 2020
वहीं मुनि नाम के ट्ववीटर ने एक डांसर के सिर के विपरीत दिशा में होने पूछा कि क्या उसने मॉस्क लगा रखा था.There is no dearth of talent in India
— Tapan ???????? (@TapanP1957) February 17, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, "अब तक 15 बार देख चुका हूं लेकिन मैं इस नतीजे पर नहीं पहुंचा हूं कि आखिर सिर किसका है."Does he put a mask behind his head ?
— MUNI (@vishwa_prakaash) February 17, 2020
TMC के पूर्व सासंद और बांग्ला फिल्मों के मशहूर एक्टर तपस पॉल का मुंबई में निधन Filmfare Awards 2020: 'गली बॉय' के अवॉर्ड को बताया 'Paid', ट्विटर पर जमकर हो रहे ट्रोलWatched more than 15times. Still not able to get it?? Whose head is that
— Dr. Hareesh Hosmane (@hareeshhosmane9) February 16, 2020
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























