लॉकडाउन के मुश्किल हालात में Eros International की तरफ से आई मनोरंजन जगत में ये खुशखबरी
इरोस इंटरनेशनल और एसटीएक्स एंटरटेनमेंट ने एक दूसरे से हाथ मिला लिया है, दोनों अब साझा तौर पर ग्लोबल एंटरटेनमेंट कंटेंट, डिजिटल मीडिया और ओटीटी शो का निर्माण करेंगे.

एक तरफ जहां करोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया ग्रसित हैं, वहीं दूसरी तरफ़ बालीवुड के लिए एक बेहद अच्छी ख़बर सामने आई है. बॉलीवुड के जाने-माने स्टूडीओ इरोस इंटरनेशनल ने हॉलीवुड में एक बहुत बड़ी डील अपने नाम कर ली है.
इरोस इंटरनेशनल और एसटीएक्स एंटरटेनमेंट ने एक दूसरे से हाथ मिला लिया है, दोनों अब साझा तौर पर ग्लोबल एंटरटेनमेंट कंटेंट, डिजिटल मीडिया और ओटीटी शो का निर्माण करेंगे.
इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए एक ट्वीट भी किया है.
Eros International and STX Entertainment to Combine, Creating a Global Entertainment Content, Digital Media & OTT Powerhousehttps://t.co/PO37vLy7Yd
— Eros Now (@ErosNow) April 18, 2020
कम्पनी ने 550 मिलियन डॉलर रेज़ किए. यह पैसा फ़िल्म प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट में निवेश किया जाएगा. फ़िल्म व्यवसाय और अर्थ व्यवस्था के इस नाज़ुक दौर में ये एक बड़ा सकारात्मक कदम जो आने वाले दिनों में निश्चित रूप से बेहद सफ़ल साबित होगा.
यहां पढ़ें
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान हुए गिरफ्तार, फेसबुक पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























