बिग बॉस 14 में इन स्टार्स की हो सकती है एंट्री, इनमें से एक है मशहूर गायक का बेटा
बिग बॉस 2020 का सीजन इस साल काफी सुर्खियों में बना हुआ है. हर कोइ ये जानना चाहता है कि इस बार सीजन 14 में किसकी होने वाली है एंट्री. वहीं बिग बॉस 14 में आने वोले कंटेस्टेंट में से 2 स्टार का नाम सामने आ गया है.

कोरोना वायरस के कारण बिग बॉस 14 के फैंस को लग रहा था कि इस साल यह शो नहीं देखने को मिलेगा, लेकिन सलमान खान ने जब से अपने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' सीजन का प्रोमो प्रमोट करना शुरू किया तब से दर्शक इस शो को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. वहीं शो के प्रोमो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस साल बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा.
सलमान खान ने जब से अपने प्रोमो पोस्ट किए हैं तब से इस शो को लेकर लोगों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है. वही शो के फैंस ये जानना चाहते हैं कि इस नए सीजन में कौन- कौन दिखने वाले हैं . सूत्रों के अनुसार इस बार इस शो के कंटेस्टेंट के रूप में धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' की अभिनेत्री नैना सिंह ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं पिछले कुछ समय से इस शो के होने वाले प्रतियोगियों के कई नाम चर्चाओं में आ चुके हैं. उन नामों में नेहा शर्मा, जैस्मिन भसीन, विवियन डीसेना, जान खान, शांतिप्रिया, शगुन पांडे, स्नेहा उल्लाल, डोनल बिष्ट, आलीशा पंवर, पवित्रा पुनिया, आकांक्षा पुरी जैसे कलाकार शामिल हैं.
View this post on InstagramGhar ke sab kaam karlo khatam, kyunki ab scene paltega! #BiggBoss2020 #BB14 @beingsalmankhan
सूत्रों के अनुसार बिग बॉस 14 अगले महीने सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रसारित किया जाएगा. शो का कलेवर इस बार जंगल जैसा रहने वाला है. बिग बॉस के घर में प्रवेश लेने से पहले सभी प्रतिभागियों का कोरोना परीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा घर में भी कोरोना से बचाव की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. जानकारी के मुताबिक गायक कुमार सानू के बेटे जान सानू भी निर्माताओं के साथ अपनी बातचीत पक्की कर चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






























