बहुत जल्द ऑफ-एयर हो जाएगा ज़ी टीवी का यह मशहूर शो

इन दिनों दर्शकों के अंदर लोकप्रियता के आधार पर किसी भी टीवी सीरीयल की जर्नी को सेट किया जाता है. कोई भी सीरियल टीवी पर कब तक दिखाया जाएगा यह टीआरपी रेटिंग से तय किया जाता है. ज़ी टीवी के शो जैसे- 'कुंडली भाग्य' और 'कुमकुम भाग्य' को इन दिनों शानदार टीआरपी रेटिंग हासिल हो रही हैं. मगर चैनल पर एक ऐसा शो है जो आने वाले महीने में ऑफ-एयर जाएगा.

टीवी शो 'जिंदगी की मेहक' में प्रमुख भूमिकाओं में समग्र जयसवाल और करण वोहरा नजर आते हैं. उनका यह शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है. शो में समीक्षा में 'मेहक' की भूमिका निभाती हैं. एक मनोरंजन पोर्टल में खबरों के मुताबिक, "ऐसी खबरें हैं कि 'जिंदगी की मेहक' अपने आखिरी पड़ाव में हैं. सीरियल के बारे में जारकारी मिल रही है सितंबर के पहले सप्ताह में 'जिंदगी की मेहक' आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. "
पोर्टल के सोर्स के अनुसार, "8 बजे के मेहक के टाइम स्लॉट वेद राज के शो 'गुड्डन, तुमसे ना हो पायगा' दिखाया जाएगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























