Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में 5-7 साल का लीप, अभिरा-अरमान होंगे अलग, बेटी का होगा ऐसा हाल
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों चर्चा में हैं. खबरें हैं कि शो में 5-7 साल का लीप आने वाला है. शो की कहानी में कई ट्विस्ट आएंगे.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है ऑडियंस का फेवरेट शो है. शो लंबे समय से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो टीआरपी में भी टॉप 5 में रहता है. शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि अभिरा और अरमान को बेटी हुई है. अब खबरें है कि शो में जल्द ही 5-7 साल का लीप आने वाला है.
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, ये रिश्ता क्या कहलाता है मैं अरमान और अभिरा की जिंदगी में बड़ा चेंज आने वाला है. अभिरा और अरमान अलग हो जाएंगे. अरमान अपनी बेटी पूकी के साथ पोद्दार परिवार में ही रहेगा. वहीं अभिरा पंजाब चली जाएगी. अभिरा और अरमान की बेटी पूकी बड़ी हो जाएगी.
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा बेटी पूकी को हॉस्पिटल से लेकर घर आते हैं. फैमिली उनका ग्रैंड वेलकम करती है. अरमान का धीरे-धीरे बिहेवयर बदलने लगता है. वो बेटी को लेकर पॉजिसिव होगा और इसी वजह से अभिरा परेशान होगी.
इस चाइल्ड एक्टर की होगी शो में एंट्री
खबरें हैं कि चाइल्ड एक्टर Urwa Rumani पूकी का रोल प्ले करेगी. शो में नए कैरेक्टर की भी एंट्री होगी जो अरमान की बेटी पूकी का ख्याल रखेगी और अरमान उसके प्यार में पड़ जाएगा. अभिरा पूकी को लेकर पॉजेसिव हो जाएगा. वो अभिरा को पूकी को छूने भी नहीं देगा. वो ये भी कहेगा कि उसे अभिरा पर विश्वास नहीं है. इसी वजह से अभिरा अरमान को छोड़कर चली जाती है.
शो में एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला लीड रोल प्ले कर रही है. खबरें हैं कि समृद्धि इस रोल के लिए 40 हजार प्रति एपिसोड लेती हैं. वहीं शो में रोहित पुरोहित मेल लीड में हैं. वो अरमान का रोल प्ले कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच थाईलैंड जाने पर ट्रोल हुईं भारती सिंह, कॉमेडियन ने रोते-रोते कहा- 'आप लोग बहुत भोले हो..'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















