YRKKH Serial Spoiler: अभिरा का साथ देंगी दादी सा, या फिर अरमान से दूर रखने की है कोई नई चाल?
YRKKH Serial Spoiler: राजन शाही के टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त खूब मेलोड्रामा चल रहा है. रूही ने अभिरा पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है. वहीं दादी सा अभिरा का साथ देती हैं.

YRKKH Serial Spoiler: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी की वजह से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. शो को अपने ट्विस्ट और टर्न के लिए सबका प्यार मिल रहा है. हाल के एपिसोड में हमने देखा कि अरमान रूही को छोड़कर चला गया है क्योंकि उसे एहसास हुआ है कि वह अभिरा से प्यार करता है. उसने रूही को शादी के दिन छोड़ दिया और परिवार वाले इससे वाकई बहुत परेशान थे. दादीसा इस बात से बिल्कुल खुश नहीं थीं कि अरमान के फैसले की वजह से सभी ने उनके परिवार की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाए.
अरमान को परखेगी अभिरा
अरमान अभिरा के पास गया, लेकिन अभिरा ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया क्योंकि माधव ने उसे पहले अरमान को परखने और फिर फैसला करने के लिए कहा था. अरमान ने अभिरा को हर तरह से मनाने की कोशिश की, लेकिन उसे यकीन था कि उनके रिश्ते को इस परीक्षा से गुजरना होगा. प्रोमो में हमने देखा कि अरमान और अभिरा आखिरकार मिलते हैं, लेकिन अभिरा को अरमान-रूही की पिछली प्रेम कहानी के बारे में पता चल जाता है.
View this post on Instagram
अरमान ने अभिरा के साथ किया धोखा?
अरमान के झूठ बोलने के कारण उसको हमेशा के लिए छोड़ देती है. इसके बाद दादीसा ने ही अभिरा को अरमान और रूही की सच्चाई के बारे में बताया. दादीसा को विद्या से अतीत के बारे में पता चला और फिर उन्होंने अभिरा से मिलकर उसे बताने का फैसला किया. सच्चाई देखकर अभिरा चौंक जाती है और उसे लगता है कि अरमान ने उसके साथ धोखा किया है.
दादीसा ने अभिरा को किया सपोर्ट
अभिरा को एहसास होता है कि यही वजह है कि रूही हमेशा उनके बीच आती रही. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभिरा सच्चाई जानने के लिए रूही से मिलती है. रूही अभिरा को अपमानित करेगी और उसे बताएगी कि वह ही उसके और अरमान के बीच आई थी. गोयनका हाउस में यह सुनकर अभिरा टूट जाएगी. वहीं स्वर्णा भी अभिरा को अपमानित करेगी लेकिन इस बार दादीसा अभिरा का साथ देंगी. वह अभिरा को घर से बाहर ले जाएगी और उसे सांत्वना देंगी. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि दादीसा यह अभिरा के लिए कर रही हैं या फिर उसे अरमान से अलग करने के लिए उनकी कोई नई चाल है.
रूही के विक्टिम कार्ड खेलने से यूजर्स नाराज
वहीं शो का यह एपिसोड पूरी तरह से मेलोड्रामा वाला था. रूही ने यह कहकर विक्टिम कार्ड खेला कि अभिरा के उसकी जिंदगी में आने के बाद सब कुछ बदल गया. अब सोशल मीडिया पर ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस रुही से विक्टिम कार्ड खेलने के लिए काफी नाराज हैं. एक यूजन ने कहा, विक्टिम बनने के दौरान उसने असल में क्या किया. रूही ने सोचा कि अरमान उसे धोखा दे रहा है क्योंकि एक लड़की ने अरमान का फोन उठाया और अरमान को परेशान करने के लिए किसी दूसरे आदमी से शादी करने का फैसला किया. फिर जब उसने उससे कहा कि वह अपने भाई का दिल नहीं तोड़ेगा, तो रुही ने रोहित से शादी करने का फैसला किया’.
Here's what she actually did while playing victim;
— Mravinna (@mravinna) June 24, 2024
Thought Armaan was cheating on her simply bc a girl answered his phone and decided to marry another man to spite #ArmaanPoddar. Then when HE told her that he won't break his brother's heart, chose to marry Rohit and +#yrkkh pic.twitter.com/V6HHmjOrzV
Bhabhi was feeling content n proud that he played her sacrifice n victim card very well then Abhira verbally slapped her😂🤣 #AbhiraSharma #SamridhiiShukla #Yrkkh https://t.co/cGeF0TOpMp
— Akshnav_World (@akshnav93) June 24, 2024
Exactly abhira tell that loser, chuhi acting like she did nothing wrong reminds me of jharu always acting like a victim #yrkkh
— maya (@mayasdizis) June 24, 2024
pic.twitter.com/TB19rugiPC
वहीं एक और यूजर ने हंसते हुए लिखा, ‘भाभी संतुष्ट और गर्व महसूस कर रही थी कि उसने अपना सेक्रिफाइज और विक्टिम कार्ड बहुत अच्छी तरह से खेला, तभी अभिरा ने उसे अपने जवाब से थप्पड़ मार दिया’.
यह भी पढ़ें: 250 करोड़ का कर्ज, बिक गया ऑफिस... अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों की वजह से प्रोड्यूसर का निकला दीवाला!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















