Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रणदीप राय या फहमान खान नहीं, लीप के बाद हर्षद चोपड़ा की जगह लेगा ये एक्टर?
YRKKH: ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में जल्द ही नए बदलाव देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर्षद चोपड़ा उर्फ अभिमन्यु शो छोड़ सकते हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लीप को लेकर चर्चा में बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड काफी चौंकाने वाले रहे हैं. शो में अभिमन्यु और अक्षरा की शादी को लेकर फैंस काफी खुश थे.
लीप के बाद हर्षद चोपड़ा की जगह लेगा ये एक्टर?
वहीं फैंस ने लेटेस्ट शो का एक और प्रोमो देखा जहां अक्षरा अदालत में अभिमन्यु का इंतजार कर रही थी तभी एक दुर्घटना होती है. अभिमन्यु और अभीर अदालत पहुंचने के लिए अपना घर छोड़ते हैं लेकिन एक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इस प्रोमो से पता चला कि हर्षद चोपड़ा उर्फ अभिमन्यु शो छोड़ देंगे.
View this post on Instagram
इससे पहले हर्षद के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से बाहर होने की खबरें आ रही थीं. हालांकि इसे लेकर अभी कुछ भी पुष्टि नहीं की गई थी. लेकिन कहा जा रहा था कि जेनरेशन लीप के बाद हर्षद और प्रणाली दोनों ही शो छोड़ देंगे. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फहमान खान और तेजस्वी प्रकाश लीप के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है में एंट्री करेंगे. हालांकि, फहमान ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई ऑफर नहीं मिला है और तेजस्वी ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया है.
वहीं ऐसा कहा जा रहा था कि हर्षद के बाहर जाने के बाद बड़े अच्छे लगते हैं 2 के अभिनेता रणदीप राय शो में एंट्री करेंगे. लेकिन अब एक नया नाम सामने आया है जो इस शो में नया लीड हो सकता है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी करण वाही की एंट्री?
कई सोशल मीडिया पेजों के मुताबिक हर्षद चोपड़ा के जाने के बाद करण वाही ये रिश्ता क्या कहलाता है में आ रहे हैं. हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. प्रणाली की बात करें तो रिपोर्ट्स का कहना है कि उन्हें शो में बरकरार रखा जाएगा. प्रणाली शो में उनकी ही बेटी का किरदार निभा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन को व्हाट्सएप ग्रुप में एड करना चाहते हैं कंटेस्टेंट, बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट
Source: IOCL























