ये रिश्ता फेम प्रतीक्षा होंमुखे को डेट कर रहे Shehzada Dhami? पेरेंट्स हो गए थे परेशान
Shehzada Dhami Dating Rumours: एक्टर शाहजादा धामी के प्रतीक्षा होंमुखे संग अफेयर की खबरें चर्चा में रही थीं. अब एक्टर ने उन पर रिएक्ट किया है.

Shehzada Dhami Dating Rumours: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शहजादा धामी और को-एक्ट्रेस प्रतीक्षा होंमुखे लिंकअप की खबरों की वजह से चर्चा में थे. दोनों ने साथ में शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया था. अब शहजादा ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.
प्रतीक्षा को नहीं किया डेट
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शहजादा धामी ने प्रतीक्षा संग अफेयर की खबरों को नकार दिया. उन्होंने कहा कि वो कभी प्रतीक्षा के साथ रिलेशनशिप में नहीं थे और न अभी हैं. शहजादा ने कहा कि प्रतीक्षा उनकी अच्छी दोस्त है और सेट पर उनकी अच्छी दोस्ती थी. हम दोनों साथ में काफी समय बिताते थे. यहीं से ये अफवाह शुरू हुई कि हम दोनों डेट कर रहे थे, जो कि झूठ है.
पेरेंट्स हो गए थे परेशान
शहजादा ने कहा कि प्रतीक्षा की मां ने उन्हें कॉल किया था और कहा था कि बेटी के पेरेंट्स होने के नाते वो लोग इन अफवाहों की वजह से काफी परेशान हैं. प्रतीक्षा के पेरेंट्स को हमेशा से ये पता था कि हम दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं. प्रतीक्षा के पेरेंट्स ने कभी भी शक नहीं किया. वो आज भी प्रतीक्षा और उनके पेरेंट्स के टच में हैं.
View this post on Instagram
शहजादा और प्रतीक्षा को क्यों निकाला गया था बाहर?
बता दें कि प्रतीक्षा और शहजादा ये रिश्ता में लीड रोल में थे. प्रतीक्षा को शो में रूही के रोल में देखा गया था. वहीं शहजादा धामी अरमान के रोल में थे. दोनों को शो से अचानक बाहर कर दिया गया था. शो के मेकर्स ने कहा था कि सेट पर उनकी वजह से पूरी टीम परेशान हो रही थी. राजन शाही ने कहा उनका एटीट्यूड ठीक नहीं था.
वहीं अब शहजादा ने बताया कि शो के डायरेक्टर को उनसे दिक्कत थी. एक दिन डायरेक्टर प्रतीक्षा पर चिल्लाने लगा था, जो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ. इसके बाद डायरेक्टर ने शहजादा पर भी गुस्सा किया.
ये भी पढ़ें- Heeramandi 2: लाहौर से निकलकर फिर हुकूमत चलाने आ रहीं हैं 'मल्लिकाजान', 'हीरामंडी 2' हुई कंफर्म
Source: IOCL





















