Pranali Rathod and Harshad Chopda: ब्रेकअप की खबरों के बीच पड़ोसी बने हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़, होगा आमना-सामना?
Pranali Rathod and Harshad Chopda: प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के ब्रेकअप की खबरों के बाद अब रिपोर्ट्स हैं दोनों पड़ोसी बन गए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Pranali Rathod and Harshad Chopda: ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी चर्चा में रहता है. इस शो में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था. दोनों अक्षरा और अभिमन्यू के रोल में थे. इस शो के दौरान उनके बीच अफेयर की खबरें आने लगी थीं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. अब दोनों शो छोड़ चुके हैं और अलग अलग शोज में काम कर रहे हैं. हालांकि, इसी बीच दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं.
हर्षद और प्रणाली के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को बहुत निराश किया. हालांकि, हर्षद और प्रणाली दोनों ने ही अफेयर और ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया. इन्हीं सब खबरों के बीच रिपोर्ट्स हैं कि दोनों अब पड़ोसी बन गए हैं. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शायद दोनों की एक साथ झलक मिल जाए.
एक ही जगह शूट कर रहे प्रणाली और हर्षद
सास बहू साजिश के मुताबिक, हर्षद चोपड़ा के शो बड़े अच्छे लगते हैं की शूटिंग मुंबई के SG स्टूडियो में हो रही थी. जहां प्रणाली राठौड़ के शो कुमकुम भाग्य की शूटिंग चल रही है. ये दोनों अब पड़ोसी बन चुके हैं. हालांकि, इन खबरों को लेकर प्रणाली और हर्षद ने रिएक्ट नहीं किया है.
View this post on Instagram
प्रणाली और हर्षद के नए शोज
बता दें कि प्रणाली और हर्षद एकता कपूर के शोज में नजर आ रहे हैं. प्रणाली राठौड़ शो कुमकुम भाग्य में लीड रोल प्ले कर रही हैं. वहीं हर्षद चोपड़ा को भी नया शो मिल गया है. वो एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के अपोजिट रोल में नजर आएंगे. शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. शो का नाम है बड़े अच्छे लगते हैं फिर से. इस शो में दोनों पति और पत्नी के रोल में होंगे. शिवांगी और हर्षद को साथ देखने को लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- 'केसरी 2' की रिलीज से पहले ही 'केसरी 3' हुई कंफर्म! अक्षय कुमार ने बताई क्या होगी कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















