पहले धर्म अब उम्र बनी रोड़ा,ब्रेकअप का एक्स ने बनाया तमाशा! इश्क में अनलकी हैं टीवी की नायरा?
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली शिवांगी जोशी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इन दिनों शिवांगी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं.

टीवी की नायरा यानी शिवांगी जोशी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं.लेकिन, इस बार शिवांगी अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में हैं.खबरों कि मानें तो शिवांगी और कुशाल टंडन का ब्रेकअप हो चुका है.कुशांल टंडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस ब्रेकअप को कंफर्म किया.
कुशाल के पोस्ट के अनुसार इनका ब्रेकअप 5 महीने पहले ही हो चुका था, लेकिन दुनिया को इसकी भनक तक नहीं लगी.कुशाल ने ब्रेकअप का पोस्ट शेयर करने के पांच मिनट बाद ही उसे डिलीट भी कर दिया.लेकिन, तब तक कुशाल और शिवांगी के ब्रेकअप की खबरें हर जगह छप चुकी थी.
वजह का नहीं हुआ खुलासा
कुशाल और शिवांगी के फैंस के लिए ये किसी झटके से बिल्कुल भी कम नहीं है.हालांकि, पोस्ट में कुशाल ने ये नहीं बताया कि दोनों का रिश्ता क्यों टूटा. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप उम्र के फासले की वजह से हुआ है. दरअसल उम्र में कुशाल से 13 साल छोटी हैं शिवांगी जोशी.

उम्र बना रोड़ा
शिवांगी अभी 27 साल की हैं और कुशाल 40 साल के हैं.ऐसे में माना जा रहा है कि शिवांगी के परिवार को ये रिश्ता मंजूर ना हो.ये पहला मौका नहीं है जब शिवांगी का दिल टूटा हो. कभी उम्र तो कभी धर्म शिवांगी की लव लाइफ में रोड़ा बन चुका है.एक वक्त था जब शिवांगी ने ये रिश्ता के को-एक्टर मोहसिन खान को डेट किया था.

अलग धर्म की वजह से टूटा था रिश्ता
हालांकि, कभी भी शिवांगी और मोहसिन ने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. अक्सर दोनों एक साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते थे.रिपोर्ट के अनुसार मोहसिन और शिवांगी सीरियस रिलेशनशिप में थे.कहा जाता है कि इन दोनों का रिश्ता अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने की वजह से टूटा. हालांकि, अफेयर की खबरों की तरह ही मोहसिन और शिवांगी ने ब्रेकअप की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया.
ये भी पढ़ें:-सुनीता आहूजा ने सोशल मीडिया से हटाया सरनेम, गोविंदा संग तलाक की खबरों पर बोलीं- नेम-फेम के लिए किया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























