'ये रिश्ता...' के अरमान रियल लाइफ में बने पिता, बीवी शीना बजाज ने दिया बेटे को जन्म
YRKKH Armaan Poddar: टीवी के पॉपुलर एक्टर रोहित पुरोहित ने अपने घर बेबी बॉय का वेलकम किया है. अभिनेता ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है.

पॉपुलर हिंदी टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पोद्दार का रोल निभाने वाले मशहूर एक्टर रोहित पुरोहित के घर किलकारी गूंजी है. उनकी वाइफ शीना बजाज ने एक बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है.
रोहित पुरोहित और शीना बजाज के घर नन्हें मेहमान ने दस्तक दी है. कपल शादी के 6 साल बाद एक बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'आप सभी के प्यार, सपोर्ट और आशीर्वाद के लिए बहुत शुक्रिया'.
View this post on Instagram
फैंस भी अपने फेवरेट कपल को बधाइयां और शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. कमेंट्स में हर कोई न्यू मॉम शीना बजाज को स्ट्रॉन्ग रहने के साथ उनके बेबी बॉय के लिए भी शुभकामनाएं दे रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट अब वायरल है और फैंस समेत शोबिज इंडस्ट्री के सेलेब्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
रिश्ते में उतार–चढ़ाव के बाद भी साथ रहा कपल
दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी. कई बार शीना ने इंटरव्यूज में बताया है कि उनके रिश्ते में कई बार दोनों के बीच तगड़े क्लेश हुए लेकिन कभी भी उन्होंने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. 6 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 2019 में उदयपुर में धूम–धाम से शादी की थी. कपल की लव स्टोरी किसी फिल्म के स्टोरी से कम नहीं है.
अब शादी के 6 साल बाद कपल ने अपने पहले बेबी का वेलकम किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो रोहित पुरोहित इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पोद्दार का रोल निभा रहे हैं. वहीं शीना बजाज को इन दिनों इंडस्ट्री से दूर ही देखा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























