'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मशहूर एक्ट्रेस अब करना चाहती हैं यह काम...
कांची ने कहा, "'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को छोड़ने की वजह यह है कि मैं खुद को आगे बढ़ाना चाहती हूं या और जानना चाहती हूं. मेरे लिए यह खूबसूरत यात्रा थी, लेकिन एक कलाकार के रूप में हमें आगे बढ़ते रहने की जरूरत है."

मुंबई: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कह चुकीं अभिनेत्री कांची सिंह ने कहा है कि वह एक एक्ट्रेस के रूप में कुछ प्रयोग करना चाहती हैं. कांची स्टार प्लस के इस सीरियल में गायत्री के किरदार में नजर आई थीं.
कांची ने कहा, "ये रिश्ता क्या कहलाता है' को छोड़ने की वजह यह है कि मैं खुद को आगे बढ़ाना चाहती हूं या और जानना चाहती हूं. मेरे लिए यह खूबसूरत यात्रा थी, लेकिन एक कलाकार के रूप में हमें आगे बढ़ते रहने की जरूरत है."
उन्होंने कहा, "मैं कलाकार के रूप में सीखना, बढ़ना और प्रयोग करना चाहती हूं. 'ये रिश्ता ..' सामूहिक कलाकारों वाला सीरियल है. मैं आगे ऐसे शो में काम करना चाहूंगी, जिसकी कहानी मेरे किरदार के इर्द-गिर्द घूमती हो."
उन्होंने कहा, "मैं नॉन-फिक्शन में भी दिलचस्पी रखती हूं, लेकिन यह सहज होना चाहिए."
Black is more than a colour Outfit by @richa_r29 @Style__inn Styled by @pratikshachandak A post shared by Kanchi Singh (@kanchisingh09) on
Be you... Do you... For u... Photo courtesy- @kunalmakhija17 A post shared by Kanchi Singh (@kanchisingh09) on
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















