'ये है मोहब्बतें' के लेटेस्ट ट्विस्ट से आएगा रमन-इशिता के रिश्ते में नया मोड़
इससे पहले जब सीरियल में आदि की मौत का ट्विस्ट लाया गया था तो मेकर्स को फैंस की काफी नाराजगी झेलनी पड़ी थी.

एकता कपूर का स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला 'ये है मोहब्बतें' इन दिनों टीआरपी में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रहा है. 24वें हफ्ते की रेंटिंग्स में इस सीरियल्स का ऐसा हाल हुआ कि यह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया. हालांकि शो को टीआरपी के रेस में वापस लाने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं.
हाल ही मेकर्स ने शो में एक लीप लाने का फैसला किया था, जिसके बाद सीरियल में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जल्द ही सिम्मी और परम रोशनी का किडनैप कर सकते हैं. इससे पहले यह भी बताया गया था कि सिम्मी और परम के इस प्लान की भनक रोमी को लग जाएगी.
लेकिन अब सामने आई नई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इशिता और रमन एक बार फिर करीब आने वाले हैं. एंटरटेनमेंट पोर्टल टेलीचक्कर की वेबसाइट में दावा किया गया है कि अब रोशनी अपने पुराने ब्वॉयफ्रेंड के वापस लौट जाएगी. और रोशनी के जाने के बाद भल्ला परिवार एक बार फिर सब कुछ सही हो जाएगा.
इससे पहले जब सीरियल में आदि की मौत का ट्विस्ट लाया गया था तो मेकर्स को फैंस की काफी नाराजगी झेलनी पड़ी थी. फैंस ने उस ट्विस्ट का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर एकता कपूर को भी निशाने पर ले लिया था. जिसके बाद एकता कपूर ने गुस्से में यहां तक कह दिया था कि जिसको सीरियल देखना हो देखें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















